New Update
/hindi/media/post_banners/YUf1DXki0WFsO1JfITtL.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने छोटी फैन गर्ल कियारा के साथ क्या वीडियो पोस्ट की (Little Kiara and Sidharth Malhotra Video)?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस लड़की के साथ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अपर शेयर की है और यह लोगों को बहुत पसंद आ रही है। 24 घण्टे के अंदर ही इस रील पर 13,86,000 लाइक्स आ चुके हैं। यह वीडियो उस सीन की है जब कियारा यानि कि डिंपल चीमा विक्रम बत्रा से कहती हैं कि "तुझे आर्मी जोइन करनी थी कभी बताया क्यों नहीं और फिर विक्रम कहते हैं क्योंकि तू उस किस्म की लड़की लगती नहीं है जो आर्मी जोइन करने वाले को छोड़ देगी और फिर डिंपल कहती हैं मैं वैसी लड़की नहीं हूँ लेकिन अगर कोई बाँदा मुझे दिल की बात न बताए तो मुझे उसे छोड़ने में एक मिनट नहीं लगता है।"
कैसा रहा लोगों का इस वीडियो पर रिएक्शन?
इस वीडियो को पोस्ट करते वक़्त सिद्धार्थ ने लिखा मिलिए छोटी कियारा से और इस पर कई सेलिब्रिटीज ने रियेक्ट किया और कमेंट किया। कियारा ने भी इस पर दिल वाली इमोजी भेजी। इस छोटी कियारा का नाम भी कियारा है और इसका अकॉउंट इसकी माँ देखती हैं और वो इसकी और इनकी और बेटी की वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
छोटी कियारा की पहली वायरल वीडियो में फिल्म का लास्ट का सीन है जब शेरशाह यानि विक्रम बत्रा शहीद हो जाते हैं और उनकी आखिरी विदाई हो रही है , जब डिंपल चीमा यानि कियारा रोते हुए वहां पहुँचती हैं और देखती हैं कि उन्होंने वही दुपट्टा पहन रखा है जिसे पहनकर उनकी शादी हुई थी।
इस फैन का नाम भी कियारा ही है और वीडियो में इस लड़की ने सेम वही कपड़े पहने थे जो डिंपल ने मूवी में पहने हैं। इसकी फैमिली ने बताया कि इस बच्ची को एक्टिंग पसंद है और जब हम साथ में मूवी देख रहे थे तब यह ऐसे ही रियल में भी रोई थी। इन्होंने इस मूवी के गानों पर भी वीडियोस बनाई हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us