लोआ डिका टौआ ने बनाई वेटलिफ्टिंग ओलिंपिक में हिस्ट्री

author-image
Swati Bundela
New Update
समय पहले ही ओपनिंग सेरेमनी में नेशनल फ्लैग उठाया था और उसके बाद इन्होंने कम्पटीशन जीता। यह एक बहुत ही बड़ा अचीवमेंट है और यह पहली ऐसी महिला बनी हैं जिसने इतना बड़ी सक्सेस पायी है।

यह अभी 37 साल की हैं और यह पहली फीमेल हैं जिन्होंने पहली बार जब महिलाओं का वेटलिफ्टिंग चालू हुआ था सिडनी में 2000 में तब भी हिस्सा लिया था। यह 12 बार कॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुकी हैं और अब कंट्री में वापस आ चुकी हैं एक बड़ी सी स्माइल के साथ। इनका कहना है कि 49 kg वेटलिफ्टिंग जीतकर इनको बहुत अच्छा लग रहा है जिसका टोटल 167 kg था।

लोआ डिका टौआ ने कहा कि किसी भी ओलिंपिक में एक बार जाना आपका सपना होता है उसके बाद आप दूसरी बार जाते हैं तो अच्छा होता है लेकिन मेने कभी सोचा नहीं था कि में पांच बार इस में जा पाऊँगी।

इन्होंने कहा जब यह ओलिंपिक जीतकर रूम में आयी तब इनके सभी दोस्त इनके कह रहे थे "लोआ डिका टौआ अब हम तुम्हे 2024 में
फिर से देखेंगे"। पेरिस ओलिंपिक आते आते यह 40 साल की हो जाएंगी।

टौआ ने सोचा है कि यह एक बार में एक ही स्टेप लेंगी और अगले साल आने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लेंगी। अगले साल कॉमन वेल्थ गेम्स बिरमिंघम में होंगे और शायद तब तक कोरोना भी चला जाये।

लोआ डिका टौआ ने अपने स्पोर्ट्स डे को लेकर क्या कहा?


लोआ डिका टौआ ने कहा कि इन्होंने बहुत ज्यादा पैदल चला था। एक वक़्त तो इनको ऐसा लगने लगा था कि बस कहीं भी बैठ जाओ। इनके कोच ही इनके हस्बैंड हैं और इन्होंने कोच से कहा कि उनको कहीं बैठना है और कल के लिए अपने पैरों को आराम देना है। इसके बाद भी यह सिर्फ 5 घंटे ही सोई थीं।
न्यूज़