Advertisment

Madhuri Dixit Daughter In Fame Game: फेम गेम में माधुरी दीक्षित की बेटी कौन हैं?

author image
Swati Bundela
05 Mar 2022
Madhuri Dixit Daughter In Fame Game: फेम गेम में माधुरी दीक्षित की बेटी कौन हैं?



Advertisment

Madhuri Dixit Daughter In Fame Game: माधुरी दीक्षित की फेम गेम सीरीज हाल में ही रिलीज़ हुई है। इस सीरीज में माहुरी दीक्षित अनामिका आनंद का रोल प्ले करती हैं और इनके दो बच्चे होते हैं एक बेटा और बेटी होती है। इस सीरीज में बेटी का रोल मुस्कान जाफरी करती हैं और इनको इस किरदार के लिए बहुत तारीफ मिली है।

Madhuri Dixit Daughter In Fame Game

उम्र में मुस्कान माधुरी से बहुत छोटी हैं लेकिन इन्होंने उनके बराबरी पर आकर काम किया। मुस्कान लेट एक्टर जगदीप की बेटी हैं। यह जावेद जाफरी की स्टेप सिस्टर थी।

Advertisment

इससे पहले मुस्कान मिसमैच्ड सीरीज में भी नज़र आ चुकी है। इस सीरीज में प्रजक्ता कोहली और रोहित सराफ थे। फेम गेम सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी गयी थी।इस फिल्म के राइटर श्री राव का ऐसा मन्ना है कि अब कई सीरीज में महिला एक्टर्स लीड रोल में आने लगे हैं।

माधुरी दीक्षित ने फेम गेम सीरीज से OTT में एंट्री मारी है। यह सीरीज नेट्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की लाइफ को ध्यान में रखकर बनायीं गयी थी। इस में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद का किरदार निभाती हैं जो कि एक बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस होती हैं। इस फिल्म में यह अकेले अपने घर को खुद के दम पर चलाती हैं।

कई ऐसे एक्टर्स हैं जो कि अक्सर लीड रोल में देखे जाते हैं जैसे कि सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, शबाना आज़मी, कंगना रनौत, तपसे पन्नू, कल्कि कोएच्लिन और भूमि पेडनेकर। यह एक्टर्स चाहे OTT हो या बॉलीवुड हमेशा लीड रोल में नज़र आती हैं। इससे यह भी समझ आता है कि कैसे यह कंटेंट सोसाइटी और लोगों द्वारा एक्सेप्ट किया जा रहा है।

पहले इस सीरीज का नाम “फाइंडिंग अनामिका” दिया गया क्योंकि यह अनामिका के किरदार के इर्द गिर्द बनाई गयी थी, फिर इसे बदलकर “The Fame Game” रख दिया। इस सीरीज के करण जोहर प्रोडूसर है और बिजॉय नांबियार के साथ करिश्मा कोहली डायरेक्ट कर रही है। इसमें माधुरी दीक्षित के साथ मानव कॉल, संजय कपूर, सुहासिनी मुलाय, लक्षवीर सारंग स्टार्स भी है।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment