Fame Game Release Date: माधुरी दीक्षित के अंदाज़ के सभी बहुत बड़े फैन हैं और काफी लम्बे समय बाद यह अब स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं जिसको लेकर फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। माधुरी एक नयी सीरीज लेकर आयी हैं जिसका नाम है फेम गेम और इससे इनके OTT डेब्यू की शुरुवात भी होगी।
फेम गेम कल रिलीज़ होने वाली है और अपने सोशल मीडिया से लगातार माधुरी ने सभी को अपडेट कर रखा है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी कल 25 फरवरी को।
पहले इस सीरीज का नाम “फाइंडिंग अनामिका” दिया गया क्योंकि यह अनामिका के किरदार के इर्द गिर्द बनाई गयी थी, फिर इसे बदलकर “The Fame Game” रख दिया। इस सीरीज के करण जोहर प्रोडूसर है और बिजॉय नांबियार के साथ करिश्मा कोहली डायरेक्ट कर रही है। इसमें माधुरी दीक्षित के साथ मानव कॉल, संजय कपूर, सुहासिनी मुलाय, लक्षवीर सारंग स्टार्स भी है।
सीरीज "फेम गेम" की स्टोरी क्या है?
इस सीरीज में माधुरी दीक्षित एक सुपर स्टार “अनामिका आनंद” के किरदार में है जो एक माँ, पत्नी, बेटी और सुपरस्टार है जो अचानक गायब हो जाती है। लोगों को अपनी परफेक्ट ज़िंदगी के बारे में बताने वाली सुपरस्टार इस सीरीज से ग्लैमरस वर्ल्ड की डार्कर साइड भी हो सकती है यह दर्शाती नजर आएगी।
इस सीरीज से समझ आता है कि यह एक्टर्स की रियल लाइफ पर बनी है जो कि ऊपर से बहुत चमकती धमकती दिखती है सभी को और अंदर का कुछ मालूम नहीं होता है।
इस शो के बारे में बताते हुए माधुरी ने इनके इंस्टाग्राम पर बहुत कुकब शेयर किया है जबसे ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर पहले कुछ तस्वीरें शेयर की फिर 32 सेकंड का वीडियो और 2 मिनट और 10 सेकंड का ट्रेलर पोस्ट करके कैप्शन दिया- “सुना था स्टारडम एक पल में गायब हो सकती है पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए, वह कभी नहीं सुना होगा। अपनी परफेक्ट लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द”।