New Update
Bhopal Burkha Viral Video में क्या है?
पूरे सोशल मीडिया पर यह वीडियो छायी हुई है और इस लड़की के साथ एक लड़का भी था जो कि भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहा था लेकिन किसी ने भी नहीं सुना और वीडियो को रिकॉर्ड करते गए। बहुत कहना के बाद जब लड़की अपना बुरखा हटाती है तब वह आदमी उससे कहता है "ओह्हो जीन्स में हैं"।
जैसे ही लड़की होना बुरखा हटा देती है वैसे ही यह आदमी उस लड़की से नकाब हटाने के लिए भी कहने लगते हैं। इस वक़्त लड़की के साथ वाले को गुस्सा आ जाता है और वह स्कूटी पर बैठकर वहां से निकलने लगता है और भीड़ से कहता है कि आप इस तरह किसी लड़की को परेशान करना बंद करें।
https://twitter.com/karanktbd/status/1449521811247357953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1449521811247357953%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Fbhopal-girl-forced-to-remove-burqa-viral-video%2F
पुलिस ने इस मामले को लेकर क्या कहा है?
इस केस को लेकर अभी किसी के भी खिलाफ कोई भी केस रजिस्टर नहीं किया गया है और न ही लड़के ने और लड़की ने इस मामले में कोई भी केस दर्ज करवाया है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा था जो कि वीडियो में नज़र आये थे और उनको यह वार्निंग देकर छोड़ दिया था कि ऐसा वापस नहीं होना चाहिए।
यान के पुलिस स्टेशन इन चार्ज RS वर्मा ने इस केस को कन्फर्म किया है और कहा है कि कुछ लोगों ने इस लड़के और लड़की को रोका था और लड़की को उसका चेहरा दिखाने के लिए फाॅर्स भी किया था। यह मामला इसलिए हुआ है क्योंकि भीड़ को ऐसा लग रहा था कि लड़का हिन्दू है और लड़की मुस्लिम है।