Advertisment

Bhopal Burkha Viral Video: भोपाल में एक लड़की को बुरखा उतारने के लिए मजबूर किया गया, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Bhopal Burkha Viral Video में क्या है?


पूरे सोशल मीडिया पर यह वीडियो छायी हुई है और इस लड़की के साथ एक लड़का भी था जो कि भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहा था लेकिन किसी ने भी नहीं सुना और वीडियो को रिकॉर्ड करते गए। बहुत कहना के बाद जब लड़की अपना बुरखा हटाती है तब वह आदमी उससे कहता है "ओह्हो जीन्स में हैं"।
Advertisment

जैसे ही लड़की होना बुरखा हटा देती है वैसे ही यह आदमी उस लड़की से नकाब हटाने के लिए भी कहने लगते हैं। इस वक़्त लड़की के साथ वाले को गुस्सा आ जाता है और वह स्कूटी पर बैठकर वहां से निकलने लगता है और भीड़ से कहता है कि आप इस तरह किसी लड़की को परेशान करना बंद करें।

https://twitter.com/karanktbd/status/1449521811247357953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1449521811247357953%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Fbhopal-girl-forced-to-remove-burqa-viral-video%2F
Advertisment

पुलिस ने इस मामले को लेकर क्या कहा है?


इस केस को लेकर अभी किसी के भी खिलाफ कोई भी केस रजिस्टर नहीं किया गया है और न ही लड़के ने और लड़की ने इस मामले में कोई भी केस दर्ज करवाया है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा था जो कि वीडियो में नज़र आये थे और उनको यह वार्निंग देकर छोड़ दिया था कि ऐसा वापस नहीं होना चाहिए।
Advertisment


यान के पुलिस स्टेशन इन चार्ज RS वर्मा ने इस केस को कन्फर्म किया है और कहा है कि कुछ लोगों ने इस लड़के और लड़की को रोका था और लड़की को उसका चेहरा दिखाने के लिए फाॅर्स भी किया था। यह मामला इसलिए हुआ है क्योंकि भीड़ को ऐसा लग रहा था कि लड़का हिन्दू है और लड़की मुस्लिम है।
न्यूज़
Advertisment