Namaz In Class: हिजाब कंट्रोवर्सी भले ही हुई कर्नाटक में थी पर इसका असर पूरे इंडिया पर हुआ है। मध्य प्रदेश के सागर से एक वीडियो सामने आयी है जिस में एक वीडियो सामने आयी है जिस में एक लड़की क्लास में नमाज़ कर रही थी। यह वीडियो एक राइट विंग की स्टूडेंट ने बनायीं थी और सबमिट की थी। यह मामला हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी का है और अब इस मामले में इन्क्वायरी बैठा दी है।
Namaz In Class: क्या है पूरा मामला?
इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने एक मेमोरंडम भेजा है जिस में वो इसके लिए एक्शन की मांग कर रहे हैं। हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संतोष सहगौरा को इस मामले की कम्प्लेन मिली थी वीडियो के साथ सबसे पहले। इस में जाँच पड़ताल करने के लिए अब 5 मेंबर की समिति बैठायी गयी है और 3 दिन के अंदर रिजल्ट की रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस रिपोर्ट एक हिसाब से फिर आगे का फैसला किया जाएगा।
हिन्दू जागरण मंच ने मामले को लेकर क्या कहा?
सागर के हिन्दू जागरण मंच के प्रेसिडेंट का कहना है कि वीडियो में मौजूद लड़की बहुत दिन से ऐसे ही हिजाब पहनकर कॉलेज में क्लास अटेंड कर रही थी। इनका कहना है कि इस मामले में पहले ही ध्यान दे देना चाहिए थे और कॉलेज हर एक रिलिजन का होता है। इसके लिए इन्होंने कर्नाटक है कोर्ट कि जजमेंट को रिफर भी किया।
कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब को लेकर क्या फैसला सुनाया?
कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब को लेकर फैसला सुना दिया है। फैसला स्कूल व कॉलेजेस के पक्ष में हुआ जिसके चलते हिजाब का समर्थन करने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख कर कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने लेकिन इस मामले में सुनवाई करने से या इसके लिए कोई भी तरीक देने से इंकार कर दिया है। इनका कहना है कि यह तब इस मामले को देखेंगे तब जरुरत होगी और वक़्त आएगा। अभी के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट कि जजमेंट को ही माना जाए और सभी बच्चे प्रॉपर यूनिफार्म में ही स्कूल आएं।