International Friendship Day 2022: ऐसे बनाएं अपना फ्रेंडशिप डे ख़ास

author-image
Swati Bundela
New Update

दोस्त हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं और उन्हें यह बताने का कोई दूसरा तरीका नहीं है कि वे हमारे लिए कितना मायने रखते हैं, छोटी से छोटी ख़ुशी और बड़े से बड़े दुःख को साथ मिलकर बांटते हैं दोस्त। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई के दिन सेलिब्रेट किया जाता है। यह 2011 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा देशों, संस्कृतियों और व्यक्तियों के बीच दोस्ती को प्रोत्साहित करने और विविधता के भीतर एकता और प्रेम खोजने की दिशा में एक कदम उठाने के लिए घोषित किया गया था।

International Friendship Day 2022: ऐसे बनाएं अपना फ्रेंडशिप डे ख़ास

एक खूबसूरत मैसेज से हो दिन की शुरुआत 

Advertisment

कल फ्रेंडशिप डे है, जरूर ही आपने अपने दोस्तों के साथ पार्टी प्लान की होगी। लेकिन अपने एक ख़ास दिन को अपने और अपने फ्रेंड के लिए और भी ज्यादा ख़ास बनाने के लिए कुछ टिप्स हैं। कल के दिन की खूबसूरत शुरुआत आप अपने फ्रेंड को एक बेहद खूबसूरत मैसेज भेजने के साथ कर सकते हैं। जिसमे आप उनके लिए अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। सुबह उठाते ही जब आपका दोस्त आपका भेजा प्यारा सा मैसेज पढ़ेंगे तो उनके चहरे पर एक मुस्कान दौड़ जाएगी।   

फ्रेंडशिप बैंड से होगी दोस्ती पक्की 

हालाँकि यह कोई नियम तो नहीं लेकिन फ्रेंडशिप डे पर एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड देना और उसके साथ यह वादा लेना चाहे कुछ भी हो जाये उनकी यह दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी यह सुनने में काफी खूबसूरत लगता है। मार्किट में तरह तरह के खूबसूरत फ्रेंडशिप बैंड्स मिलने लगते है। उनके से आप भी आने दोस्त के लिए एक खूबसूरत बैंड सेलेक्ट करें और उनको पहनाये।

डेडिकेट करें कोई सांग 

आजकल सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पिछ लगायी जाती है। आप भी अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे के लिए कोई खर सांग डेडिकेट करें। उनको यह जतायें कि वह आपकी लाइफ में क्या इम्पोर्टेंस रखते हैं। सांग अक्सर आपके दिल तक जल्दी पहुँच जाता है इसीलिए आप चाहे तो खुद भी गण गए सकते हैं। 

पॉसिबल हो तो साथ करें डिनर 

Advertisment

हर कोई अपनी लाइफ में बिजी रहता है ऐसे में फ्रेंडशिप डे के दिन भी कोशिश करें अगर कुछ टाइम मिल जाये तो अपने दोस्त के साथ टाइम स्पेंड करें। पॉसिबल हो तो साथ में बहार घूमने जाएँ या डिनर साथ में करें। ताकि आप जो बांड बहुत मिस कर रही थी वह दुबारा बन जाये। 

टाइम स्पेंड करना है जरुरी 

आपका प्लान कुछ भी हो लेकिन अपना टाइम स्पेंड होना जरुरी है। अक्सर यह देखा गया है कि बातचीत कम करदेने से या मिलनाजुलना बंद करदेने से आपस में दूरियां आने लग जाती हैं। इसीलिए जब कभी भी टाइम हो तो एक दूसरे से जरूर मिले, साथ बैठकर कुछ क्वालिटी टाइम लगाएं और गॉसिप भी करें  

2022