Malaika Arora Trolled: एक्टर की हर मूवमेंट पर नजर रखने वाली मीडिया, ऑडियंस को उनके पसंदीदा एक्टर्स की हर मूवमेंट की खबर देती रहती है। एयरपोर्ट पर हो या अपने पालतू जानवर को सैर कराने के लिए बाहर लेके जाना हो, मीडिया हर जगह कैमरा के साथ हर मूवमेंट कैप्चर करने को तैयार रहती है। पर यही मीडिया कई बार अपनी हद्द पार करती आ चुकी है।
2022 की शुरआत से पापाराज़ी गिरे हुए स्टैंडर्ड के साथ मलाइका अरोड़ा को कवर कर रहे है। कुछ दिनों से एक्टर मलाइका अरोड़ा की मीडिया कवरेज काफी ट्रोल हो रही है आईए जानते है क्या है मलाइका को पैपराज़ी कंट्रोवर्सी?
मलाइका अरोड़ा की ब्रालेस कंट्रोवर्सी क्या है?
मलाइका अरोड़ा जब अपने दोस्तों के साथ लंच के लिए जा रही थी तब कार में बैठते समय बिना किसी जिजक के कैमरामैन उनके स्तनों पर ज़ूम करते नजर आए और बाद में "मलाइका अरोड़ा दिखी बिना ब्रा के" हेडलाइंस बनकर सामने आयी। अब क्या मीडिया सेलिब्रिटी कवरेज पर ऐसे बेवक़ूफ़ टाइटल लिखती कैसी लगती है।
मलाइका अरोड़ा की बैकलेस फोटोज पर क्या बवाल है?
मलाइका अरोड़ा की उम्र पचास के आस पास है पर उनका क्रेज फैन के बीच कम नहीं है, पर कुछ लोग बुरे कमेंट करने से बाज़ नहीं आते। जब अपनी दोस्त करीना कपूर खान के सतसथ लंच के लिए रेस्टोरेंट के बाहर थी तब उनकी बैकलेस टॉप पर मीडिया फिर से ज़ूम करते नजर आयी जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
ज़ूम की वजह से क्यों एक्ट्रेस ट्रोल होती है?
ब्रा लेस हो या बैकलेस टॉप की बात यह व्यक्ति की अपनी चॉइस होती है, सेलिब्रिटी हो या आम आदमी की पर्सनल चॉइस होती है। मीडिया का बिना किसी शर्म व जिजक के एक्टर की निजी ज़िंदगी में दखल देने पर कोई सवाल नहीं उठाता, पर उसका दुष्प्रभाव एक्टर को झेलना पड़ता है। किसी ने कमैंट् किया" डबल मास्क पर नो ब्रा", "शेमलेस वुमन" आदि बुरे कमेंट का शिकार होना पड़ता है। भद्दे कमैंट्स और हेडलाइंस के द्वारा इंटरनेट, मीडिया और लोग एक औरत की अपनी मर्ज़ी करने पर, अपनी चॉइस के कपड़े पहने की आज़ादी छीनने की कोशिश कर रहा है।