Advertisment

Who Was Ambika Rao? मलयालम अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा

author-image
New Update

अंबिका राव मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और डायरेक्टर रह चुकी हूं। उनका 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के वजह से निधन हो गया। यह खबर पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए चौका देने वाली है। कुंबलांगी नाइट्स फ़िल्म में उनके किरदार से उन्हें जाना जाता है।

Advertisment

अस्पताल में हुई मौत 

अंबिका राव ने कल यानी 27 जून सोमवार को एर्नाकुलम, कोच्चि, केरल के एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें ली। सूत्रों के अनुसार पता चला है उन्हें कोविड होने के कारण अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। उनका इलाज चल रहा था। रात के 10:30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और वह दुनिया को छोड़ कर चल बसी। इसके तुरंत बाद ही उनके निधन की यह दुखद खबर सबके सामने आ गई।

अंबिका राव कौन है?

Advertisment

अंबिका राव की उम्र 58 साल की उम्र मे चल बसीं। वह शादीशुदा थी और उनके दो बच्चे राहुल और सोहन भी है। वह कुंबलंगी नाइट्स फिल्म में अपने किरदार और एक्टिंग के कारण जानी जाती हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें अंबिका ने बेबी और सिमी नाम के दो बच्चों की मां का किरदार निभाया था।

अंबिका थ्रीसुर, केरल की रहने वाली है। वह एक एक्टर और फिल्ममेकर थी । उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम की शुरुआत बालचंद्र मेनन की फ़िल्म कृष्णा गोपालकृष्ण की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। यह फिल्म 2002 में बनी थी। अंबिका ने मलयालम इंडस्ट्री को अपने 20 साल दिए।

कुंबलंगी नाइट्स की एक्ट्रेस का दुखद निधन

Advertisment

मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर एन एम बदूषा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मलयालम इंडस्ट्री की एसोसिएट डायरेक्टर और अभिनेत्री अंबिका राव इस दुनिया से जा चुकी है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि उन्होंने अंबिका के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में अंबिका को श्रद्धांजलि दी।

एक जबरदस्त अभिनेत्री होने के अलावा उन्होंने बहुत सी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने राजामानिक, थोमानम मक्कालुम, वेलिनाक्षथरम, मिशा माधवन, अनुराग करिक्किन वेलम, वेल्लम, आदि प्रसिद्ध फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।

अंबिका को 2017 से किडनी फेलियर की समस्या थी। उन्होंने इसके इलाज के लिए वित्तीय सहायता भी मांगी थी। टोविनो थॉमस और अन्ना बेन जैसे कई मलयालम एक्टर्स ने अंबिका को श्रद्धांजलि दी। पृथ्वीराज सुकुमारन ने लिखा कि अंबिका चेची की आत्मा को शांति मिले।

अंबिका राव कौन है
Advertisment