Sanusha slams Trolls : मलयालम एक्ट्रेस सनुषा ने किया ट्रोलर को स्लैम

author-image
Swati Bundela
New Update

कौन है सनुषा संतोष ?


सनुषा संतोष एक मलयालम एक्ट्रेस है जिन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट की तरह मलयालम सिनेमा में प्रसिद्धि पाई। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

क्यों किया सनुषा ने ट्रोल्स को चुप ?


सनुषा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेकिन उन्हें उनके वज़न पर ट्रोल किया गया। इसलिए उन्होंने उनके वज़न पर उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को चुप करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला।

उस पोस्ट के कैप्शन में सनुषा ने लिखा, " ओह हाँ, जो लोग मेरे बदन को लेकर परेशान है और इससे जुड़े हुए हैं या फिर उससे भी और ज्यादा तो स्वीटहार्ट आप सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं जीते हैं। हमेशा याद रखिये कि जब आप एक दो उंगली किसी पर उठाते हैं, तब तीन उंगलियाँ आपकी ओर इशारा करती हैं और कोई भी पर्फेक्ट नहीं होता। आप अपना ख्याल रखें। "

सनुषा की पोस्ट पर फैंस का दिखा प्यार


इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उनके कॉमेंट सेक्शन पर उनकी तारीफ करते हुए बहुत सारे कॉमेंट्स लिखे। जिनमें से एक ने कहा, " आप ऐसे ही स्ट्रांग रहें " और एक अन्य यूजर ने लिखा, "वज़न घटे या बढे, मुझे इससे कोई मतलब नहीं, मुझे आपकी स्माइल अच्छी लगती है इसलिए आप बस ऐसे ही मुस्कुराती रहें। "

बहुत सारे लोगों ने उनकी काफी तारीफ की।

सनुषा का फिल्मी कॅरिअर


सनुषा ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत फिल्म कल्लू कोंडु पेनु से की थी। उन्हें प्यार से बेबी सनुषा कहा जाता है। उन्हें Genius, एलेक्स पंडिया, मिली और वेत्तः जैसी फिल्मों में भी देखा गया है। पुणे आखरी बार फिल्म ओरु मुरई वनथु पर्थया में देखा गया था।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट