New Update
ममता बनर्जी शपथ ग्रहण - ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। ममता बंगाल से लगातार तीसरी बार जीती हैं और इस बार बीजेपी को कड़ी हार दी है। इस इलेक्शन में ममता ने अच्छे वोटों से जीत हासिल की है। शपथ ग्रहण समारोह आज राज भवन में होगा ऐसा बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकर ने ट्विटर पर कहा।
कोरोना के चलते यह समारोह छोटा सा ही होगा और बस कम लोगों में किया जायेगा। ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लीडर के रूप में शपत लेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबित ममता बंगाल से शपत लेने वाली एक अकेली पॉलिटिशियन हैं।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1389231826657366020
बंगाल में कोरोना की हालत अच्छी नहीं है इलेक्शन के चलते हालत और गंभीर हो गयी है। मई 4 को बंगाल में सबसे ज्यादा मौतें देखि गयी हैं जो कि 107 थीं। नए केसेस अगर देखे जाएं तो बंगाल में 17,640 आए थे उसी दिन।
बंगाल के चुनाव 8 चरण में हुए थे और 292 सीटों के लिए हुए थे। इन सीटों में से 213 सीटें TMC ने जीती थीं और बीजेपी सिर्फ 77 सीटों पर ही अपना झंडा गाड़ पाए थे।
बंगाल में फ़िलहाल सभी जगह TMC द्वारा हिंसा मचा हुआ है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बहुत बुरा सलूट किया जा रहा है। बीजेपी के पार्टी ऑफिस तोड़ दिए गए हैं और हर जगह हिंसक माहौल मचा हुआ है। TMC के इस व्यव्हार की निंदा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है और सभी नटिज़न्स इसके विरोध में आवाज भी उठा रहे हैं। क्योंकि इलेक्शन में तो हमेशा से ऐसा होता आया है कि एक पार्टी हारती है तो एक जीतती है पर इसका मतलब ये नहीं कि विद्रोह किया जाए। इस से आम जनता को बहुत नुकसान होता है और खास कर अब जब कोरोना से सब पहले से ही बहुत परेशान हैं।
1. समारोह छोटा सा ही होगा
कोरोना के चलते यह समारोह छोटा सा ही होगा और बस कम लोगों में किया जायेगा। ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लीडर के रूप में शपत लेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबित ममता बंगाल से शपत लेने वाली एक अकेली पॉलिटिशियन हैं।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1389231826657366020
2. कोविद की हालत बंगाल में कैसी है ?
बंगाल में कोरोना की हालत अच्छी नहीं है इलेक्शन के चलते हालत और गंभीर हो गयी है। मई 4 को बंगाल में सबसे ज्यादा मौतें देखि गयी हैं जो कि 107 थीं। नए केसेस अगर देखे जाएं तो बंगाल में 17,640 आए थे उसी दिन।
3. इलेक्शन का रिजल्ट कैसा रहा ?
बंगाल के चुनाव 8 चरण में हुए थे और 292 सीटों के लिए हुए थे। इन सीटों में से 213 सीटें TMC ने जीती थीं और बीजेपी सिर्फ 77 सीटों पर ही अपना झंडा गाड़ पाए थे।
4. अभी बंगाल की परिस्तिथि किसी है ?
बंगाल में फ़िलहाल सभी जगह TMC द्वारा हिंसा मचा हुआ है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बहुत बुरा सलूट किया जा रहा है। बीजेपी के पार्टी ऑफिस तोड़ दिए गए हैं और हर जगह हिंसक माहौल मचा हुआ है। TMC के इस व्यव्हार की निंदा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है और सभी नटिज़न्स इसके विरोध में आवाज भी उठा रहे हैं। क्योंकि इलेक्शन में तो हमेशा से ऐसा होता आया है कि एक पार्टी हारती है तो एक जीतती है पर इसका मतलब ये नहीं कि विद्रोह किया जाए। इस से आम जनता को बहुत नुकसान होता है और खास कर अब जब कोरोना से सब पहले से ही बहुत परेशान हैं।