Man chopped exgirlfriend in 6 pieces, Azamgarh UP: बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कुए से एक युवती की लाश बरामद हुई थी। हत्यारों ने युवती की लाश को 6 हिस्सों में काटकर कुएं में फेंक दिया था। यह घटना अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव की है। मंगलवार की सुबह जब लोगों को कुएं के आसपास काफी दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने कुएं के अंदर देखा जहां उन्हें युवती की लाश 5 टुकड़ों में बरामद हुई।
5 टुकड़ों में मिली लाश, सर था गायब
ग्रामीणों ने जब कुएं में देखा तो उन्हें लाश 5 टुकड़ों में बरामद हुई। लाश का सर तब तक बरामद नहीं हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सर को थोड़ी दूरी पर एक तालाब में डाला था। युवती के शरीर के हिस्सों पर कोई कपड़ा बरामद नहीं हुआ था जिस कारण दुष्कर्म की आशंका भी लगाई जा रही है। कुएं के अंदर से पैर, धड़, हाथ समेत शरीर के पांच हिस्से बरामद किए गए हैं।
शादी ना करने पर ले ली जान
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रिंस यादव आराधना के साथ रिलेशनशिप में था। लेकिन इसी साल आराधना की शादी किसी दूसरे इंसान से हो गई थी। जिस कारण प्रिंस ने आराधना को 6 टुकड़ों में काटकर मार दिया। प्रिंस यादव ने इस घटना को अंजाम अपने घरवालों और भाइयों की मदद से दिया है। 9 नवंबर के दिन प्रिंस आराधना को मंदिर में लेकर गया था।
जहां उसने अपने भाई के साथ मिलकर आराधना को गन्ने के खेत में खसीड़ मार दिया। उसके बाद आराधना के शरीर को छह अलग-अलग हिस्सों में काटकर उन्हें पन्नी में बांधकर गांव के बाहर चौराहे के पास मौजूद कुएं में फेंक दिया। जिस कुएं में शरीर को फेंका गया था वह झाड़ियों से पूरी तरह से ढका था, पुलिस के पहुंचने पर झाड़ियों को साफ करने के बाद शरीर के हिस्सों को बरामद किया गया। यह पूरा मामला 15 नवंबर को सामने आया था जब गांव के लोगों ने कुएं के पास दुर्गंध आने के कारण उसमें शरीर के हिस्सों को देखा।
श्रद्धा हत्याकांड के जैसा है मामला
Delhi style killing in UP: आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव की यह घटना को लोग दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के साथ जोड़कर देख रहे हैं। श्रद्धा की हत्या भी उसके लिव इन पार्टनर के द्वारा कर दी गई थी। हत्या के बाद उसके लिव इन पार्टनर ने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट कर फ्रिज में रख दिया था। इसके बाद वह इन टुकड़ों को धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर फेंकने लगा था। इसी कारण इस घटना को भी लोग श्रद्धा की घटना के साथ तुलना कर रहे हैं। महिलाओं के साथ होने वाले इस तरह के हिंसक मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है।