New Update
मैरी कॉम ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया : बॉक्सिंग चैम्पियन मैरी कॉम ने आज अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आज से 16 साल पहले मैरी कॉम ने बॉयफ्रेंड करुंग ओन्लर कोम (Karung Onler Kom) से शादी की थी। Mary Kom Celebrates Anniversary news in hindi
साल 2001 में मैरी कॉम जब पंजाब में नेशनल गेम्स खेलने के लिए जा रही थी, तभी उनकी मुलाकात ओन्लर से हुई थी। उस समय ओन्लर दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। पहले मैरी कॉम और ओन्लर दोनों बहुत अच्छे दोस्त बने फिर करीब 4 सालों बाद उनकी दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और फिर साल 2005 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए। साल 2007 में मैरी कॉम ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद साल 2013 में उन्हें एक और बेटा पैदा हुआ।
मैरी कॉम के प्रेरणादायक जीवन पर उनकी आत्मकथा “Unbreakable” के नाम से साल 2013 में प्रकाशित की जा चुकी है। इस किताब को प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम ने डीनो सरटो के साथ लिखा है। इसी के साथ मैरी कॉम के महान जीवन पर आधारित फिल्म “मेरी कॉम” साल 2014 में रिलीज हुई थी। ओमंग कुमार के निर्देशन पर बनी यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का शानदार किरदार निभाया था। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी। मैरीकॉम पर बनी इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर सराहना भी मिली थी।
God's blessing, Love,Mercy,Forgiveness…16th years of togetherness with my super hero @OnlerK pic.twitter.com/zhOcnlJzBb
— Mary Kom OLY (@MangteC) March 12, 2021
साल 2001 में मैरी कॉम जब पंजाब में नेशनल गेम्स खेलने के लिए जा रही थी, तभी उनकी मुलाकात ओन्लर से हुई थी। उस समय ओन्लर दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। पहले मैरी कॉम और ओन्लर दोनों बहुत अच्छे दोस्त बने फिर करीब 4 सालों बाद उनकी दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और फिर साल 2005 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए। साल 2007 में मैरी कॉम ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद साल 2013 में उन्हें एक और बेटा पैदा हुआ।
13 years of God’s Blessing. Thank you for the Love, Care, Support…you are my everything @OnlerK pic.twitter.com/294Rcn0R4L
— Mary Kom OLY (@MangteC) March 13, 2018
मैरी कॉम के प्रेरणादायक जीवन पर उनकी आत्मकथा “Unbreakable” के नाम से साल 2013 में प्रकाशित की जा चुकी है। इस किताब को प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम ने डीनो सरटो के साथ लिखा है। इसी के साथ मैरी कॉम के महान जीवन पर आधारित फिल्म “मेरी कॉम” साल 2014 में रिलीज हुई थी। ओमंग कुमार के निर्देशन पर बनी यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का शानदार किरदार निभाया था। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी। मैरीकॉम पर बनी इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर सराहना भी मिली थी।