Masaba Masaba Season 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और इनकी बेटी मसाबा एक पॉपुलर माँ बेटी की जोड़ी हैं। इनकी पहली सीरीज मसाबा मसाबा साथ में आयी थी और यह एकदम हिट थी। यह फिल्म इनकी लाइफ के बारे में थी और एकदम रियल थी इस में बहुत कम ही ऐसे सीन्स थे जो कि रियल नहीं थे और इस बात ने दर्शकों को बहुत आकर्षित किया।
इस शो में दिखाया गया था कि कैसे नीना गुप्ता बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर को वापस से शुरू करने के लिए स्ट्रगल करती हैं। वहीँ दूसरी ओर मसाबा अपने करियर को पटरी से गिरने से बचा रही होती हैं और पर्सनली काफी कुछ झेल रही होती हैं।
क्या है मसाबा मसाबा शो के बारे में खास बात?
इस शो की सबसे खास बात यह थी कि शो में मसाबा और नीना दोनों ही एक दूसरे पर निर्भर होते हैं न कि किसी पुरुष पर। यह दोनों अपनी अपनी लाइफ के मैन करैक्टर होते हैं और इंडिपेंडेंट होते हैं। इस शो का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 में रिलीज़ हुआ था। यह शो सोनम नायर ने लिखा है और अश्विनी यार्डी ने प्रोड्यूस किया है। इसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था और इस शो को लीड करने वाले सभी लोग महिलाएं थीं।
अब इस शो मसाबा मसाबा का दूसरा सीजन आने वाला है और पिछले साल मार्च 3 को इस के बारे में बता दिया गया था। नीना ने मसाबा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था "हम वापस आ गए थे अपनी लाइफ के छोटे से टुकड़े को फिर से आपके साथ बाँटने के लिए"। इस शो में एक राइटर कॉमेडियन पुण्य अरोरा भी हैं।
शो की डाइरेक्टर सोनम नायर ने मसाबा मसाबा को लेकर क्या कहा?
इस शो की डाइरेक्टर सोनम नायर से SheThePeople से बात करते वक़्त बताया कि मसाबा मसाबा की स्टोरी आजकल के टाइम में एकदम फिट बैठती है। यह माँ बेटी की जोड़ी साबित करती है कि कितनी दिक्कतें आजाएं लाइफ में यह साथ मिलकर लड़ती हैं और फिर से उठ खड़ी होती हैं। यह हमारी लाइफ की सबसे जरुरी बात होती है।