किछौछा दरगाह में रूहानी इलाज के नाम पर मुम्बई की महिला के साथ मौलाना ने किया रेप

अंबेडकरनगर के किछौछा दरगाह पर मुंबई से आई युवती के साथ रूहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रेप करने की घटना सामने आई है। युवती की शिकायत पर पुलिस के मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Priya Singh
New Update
Rape

Maulana Raped Mumbai Women In Spiritual Treatment In Kichhauchha Dargah: अंबेडकरनगर के किछौछा दरगाह पर मुंबई से आई युवती के साथ रूहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रेप करने की घटना सामने आई है। युवती की शिकायत पर पुलिस के मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। युवती अपने परिवार जनों के साथ रूहानी इलाज के लिए महाराष्ट्र से किछौछा दरगाह आई थी। 

Advertisment

किछौछा दरगाह में रूहानी इलाज के नाम पर मुम्बई की महिला के साथ मौलाना ने किया रेप

महाराष्ट्र से अंबेडकरनगर बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह में इलाज के लिए आई युवती को बंधक बनाकर उसके साथ रेप करने की घटना सामना आई है। पीड़ित युवती की सिकायत पर पुलिस ने दरगाह के आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। जिसपर बंधक बनाकर रेप करने और महिला को धमकी देने का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। युवती अपने परिवारजनों के साथ रूहानी इलाज के लिए महाराष्ट्र से किछौछा दरगाह आई थी। 

क्या है पूरी घटना

Advertisment

लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि दरगाह में रहने वाले एक मौलाना ने इलाज के बहाने से उसे कमरे में लेजाकर झाड़-फूंक और इलाज के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय बाहर मौजूद परिवारजन ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया तो महिला अपने माता-पिता से लिपटकर रोने लगी और उसने सारी घटना परिवार को बताई। परिजनों ने मौलाना का विरोध किया तो उसने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी।

इसके बाद परिजन पीड़ित युवती को लेकर निकटतम थाना बसखारी पहुंचे और मौलाना के खिलाफ सिकायत दर्ज कराई। सिकायत मिलते ही थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने तलाश शुरू करवाई और कुछ देर बाद ही आरोपी मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। 

इंतेजामिया कमेटी ने की निंदा 

Advertisment

युवती के साथ ऐसे अपराध के बाद दरगाह की इंतेजामिया कमेटी ने बैठक की और इस कृत्य की निंदा की। बैठक में दोषी को कठोर सजा देने की भी मांग की गई है। कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि इस कृत्य से कमेटी का कोई सम्बन्ध नही है और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

किछौछा दरगाह Maulana Raped Mumbai Women Spiritual Treatment Kichhauchha Dargah