Advertisment

मेरठ : एडमिशन दिलाने का कहकर प्रोफेसर ने छात्रा से फ़्लर्ट किया

author-image
Swati Bundela
New Update
यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने का कहकर प्रोफेसर ने व्हाट्सएप्प पर छात्रा से फ़्लर्ट किया : मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) के एक प्रोफेसर ने व्हाट्सएप्प पर छात्रा से यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने का कहकर फ़्लर्ट किया। मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट के. बालाजी ने भी बात का संज्ञान लिया है।
Advertisment
Professor flirts with student news in hindi



प्रोफेसर द्वारा छात्रा को व्हाट्सएप्प पर भेजे गए मैसेज वाइरल हो गए हैं और हर कोई इस घटना की निंदा भी कर रहा है। ''तुम्हारी नाक बहुत प्यारी है। कौन तुम जैसी खूबसूरत लड़की से दोस्ती नहीं करना चाहेगा ? वैसे तो तुम मोटी होने पर भी अच्छी लगती हो। मगर तुम्हें थोड़ा-सा वजन कम करने की जरूरत है। तुम अपनी डिस्प्ले पिक्चर (display picture) बदल क्यो नहीं लेती। लंबी नाक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है।'' लीक हुई चैट में प्रोफेसर ने छात्रा को कहा।
Advertisment




खबरों के अनुसार लीक हुई व्हाट्सएप्प चैट चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एमफिल में दाखिला चाहती छात्रा के बीच की है। जिसमें छात्रा एमफिल में दाखिले को लेकर, प्रोफेसर से उनकी सलाह ले रही है। और प्रोफेसर द्वारा लड़की से फ़्लर्ट किया गया। छात्रा जब प्रोफेसर से पूछती है कि एमफिल में दाखिला लेने के लिए कौन-कौनसी किताबें पढ़नी चाहिए, तो इसपर प्रोफेसर कहते हैं कि उसको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उसे आसानी से एमफिल में दाखिला मिल जाएगा।

Advertisment


प्रोफेसर के ऐसे व्यवहार पर हर कोई सवाल उठा रहा है और व्हाट्सएप्प चैट को पढ़के यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि प्रोफेसर यूनिवर्सिटी में फर्जी दाखिले करवाने से भी जुड़े हुए हैं। इस घटना को लेकर मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट के. बालाजी ने भी मामले की जांच कराने को लेकर आदेश दिए हैं और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से सात दिनों के अंदर प्रतिक्रिया मांगी है।



छात्रा ने भी प्रोफेसर के ऊपर आरोप लगाया है कि प्रोफेसर मामले में हेर-फेर करने की कोशिश कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रोफेसर के ऐसे व्यवहार की निंदा करते हुए उनपर एफआईआर कराने और इस मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाने की मांग की है। professor flirts with student news in hindi
professor flirts with student news in hindi
Advertisment