Cast Of Archies: मिलिए ज़ोया अख्तर की फिल्म आर्चीज़ की कास्ट से

author-image
Swati Bundela
New Update

आर्चीज़ फेमस कॉमिक से इंस्पायर होकर बनाई जा रही है और इस को ज़ोया अख्तर बना रहे हैं। इसको थिएटर की जगह OTT पर रिलीज़ किया जाएगा। आज मेकर्स ने इस फिल्म का पहला लुक सभी के साथ शेयर कर दिया है।  

इस फिल्म की कहानी क्या है?

Advertisment

फिल्म की कहानी सन 1960 से हैं। इस फिल्म में पैसा टाइगर बेबी और ग्राफ़िक इंडिया प्रोडक्शन हाउस लगा रहा है। फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल को शुरू हो चुकी है और कुछ समय पहले कास्ट के सेट से फोटोज भी वायरल हो गए थे।

नेटफ्लिक्स ने आज 14 मई को एक पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा  “Grab your picnic baskets and pick out your cutest outfits, we’re going to greet the Archie’s gang! Presenting the cast of THE ARCHIES, a Zoya Akhtar film.”

इस फिल्म ज़ोया अख्तर प्रोडूस भी कर रहे हैं और डायरेक्ट भी कर रहे हैं।  रीमा कागती ने फिल्म का पहला शॉट शेयर करते हुए अप्रैल में इंस्टाग्राम पर लिखा था कि  “#Archie’s #shootstarts #TigerBaby’s first solo production #partnerincrime @zoieakhtar @Netflix (sic).” The same was shared by Farhan Akhtar on his Instagram story and sent best wishes to the team.

आर्ची कॉमिक्स के सीईओ का इसके बारे में क्या कहना है? 

Advertisment

आर्ची कॉमिक्स के सीईओ/पब्लिशर जॉन गोल्डवाटर ने कहा कि, उनका मानना ​​है कि जोया भारतीय सिनेमा के लेंस के माध्यम से आर्ची और दोस्तों पर वास्तव में एक यूनिक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा। "हम जानते हैं कि इन पात्रों में ग्लोबल अपील है और उन्हें अन्य सेटिंग्स और संस्कृतियों में ट्रांसलेट करना फ्यूचर के मल्टीमीडिया एडेप्टेशंस के लिए हमने जो योजना बनाई है, उसकी शुरुआत है"। न्यूज़ है कि फिल्म को 2023 में रिलीज़ किया जाएगा। 

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान को स्क्रीन पर देखने के लिए सभी फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं।  यह कई बार सोशल मीडिया पर अपनी स्किन कलर को लेकर बोली हैं कि कैसे इन्हें डार्क स्किन कलर के लिए लोग ट्रोल करते हैं।  इन्होंने अपने सबसे ख़राब कमैंट्स सभी के साथ शेयर भी किये थे और कहा था कि जबसे यह 12 साल की हुई हैं तबसे इन्हें लोग काली करके कमेंट लिखते हैं।    

न्यूज़