मिलिए धक धक फिल्म की फीमेल कास्ट से
धक धक फिल्म की कास्ट में सभी महिलाएं हैं। यह फिल्म चार महिलाओं की लाइफ के बारे में है। यह दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल के रास्ते पर निकलती हैं। इस फिल्म में कई शानदार एक्टर हैं जैसे कि दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शैख़ और संजना संघी।
इस फिल्म में कोशिश की गयी महिलाओं के लाइफ के बारे में थोड़े करीब से बताने की। इस में हर उम्र की महिला कास्ट में है और उसके हिसाब से इनकी स्टोरी बताई जाएगी। इस फिल्म में सभी अलग अलग हटकर रोल प्ले करते हुए नज़र आ सकते हैं।
यह एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म Viacom 18 के साथ बनायीं जा रही हैं। इसके सीओओ अजित अंधेरे ने कहा कि जैसे कि फिल्म के नाम धक धक से समझ आ रहा है कि यह धड़कते हुए दिल की चार महिलाओं की स्टोरी है जो अपनी सोसाइटी की गुफा से बाहर निकलकर एन्जॉय करती हैं और ट्रिप पर निकल जाती हैं।
इन्होंने लिखा “Dhak Dhak is a heart-warming story of four women undertaking a trip breaking out of their cocoons & discovering themselves through this journey of introspection & adventure. This was the perfect script and resonates well with the DNA of our storytelling.”
तापसी पन्नू ने धक धक फिल्म को लेकर क्या कहा?
धक धक फिल्म को प्रोडूस तापसी पन्नू का प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर फिल्म्स कर रहा है। इसके साथ इस में BLM पिक्चर्स भी शामिल हैं। फिल्म के बारे में लिखते हुए तापसी पन्नू ने कहा "“At Outsiders Films, we aim to produce films that are meaningful and entertaining. We have attempted to give audiences a visual experience that they have rarely seen on screen,”
इसके साथ है इन्होंने फिल्म के बारे में बताते हुए लिखा “Dhak Dhak narrates the story of four women who realize that freedom has to be owned and never given. Viacom18 Studios has been a crucial part of my journey in the film industry from Chashme Baddoor, Shabaash Mithu, and now to Dhak Dhak. In Viacom18 Studios and Ajit, we have a partner who has great foresight toward differentiated cinema. I am sure that this ride will be an enriching one"।
यह फिल्म अगली साल रिलीज़ की जाएगी और अभी इसका प्रोडक्शन का काम हो रहा है। इसको थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा और इसकी अभी रिलीज़ डेट नहीं बताई गयी है।