New Update
मेहर विज कोविड-19 पॉजिटिव : एक्टर मेहर विज शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई, उनकी को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट के द्वारा यह खबर कंफर्म करी।
मेहर विज, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और कई इस फिल्म से जुड़े एक्टर्स 'जहां चार यार' की गोवा में शूटिंग कर रहे थे। जब मेहर विज कोरोना पॉजिटिव आई, और देशभर में कोरोना की के हालात को और उसके बढ़ते केसेस को देखकर, इस फिल्म के मेकर्स ने यह डिसाइड किया कि शूटिंग अभी कुछ समय के लिए बंद कर दी जाएगी।
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में शुक्रवार को लिखा, "हम गोवा में 'जहां चार यार' की शूट कर रहे थे, को-एक्टर #मेहर विज कोरोना पॉजिटिव आई। हमारे प्रोड्यूसर विनोद बच्चन ने शूटिंग को सस्पेंड करके, पूरे ग्रुप को क्वारंटाइन करके और सभी को टेस्ट करवा कर एक जिम्मेदारी का काम किया है। आशा करती हूं कि हम जल्द ही शूट फिर से चालू करेंगे! मेहर जल्द ही ठीक हो जाना # कोविड-19"।
'जहां चार यार' के प्रोड्यूसर ने बताया कि केवल मेहर विज ही पूरी कास्ट में पॉजिटिव आई हैं। बाकी सभी नेगेटिव हैं। उन्होंने कहा, "हम सभी ने बढ़ते केसेस को देखकर तुरंत एक्शन लिया। शूट को बंद किया और पूरी टीम को क्वारंटाइन किया और सभी का टेस्ट भी करवाया"।
"भाग्य से पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स, केवल मेहर विज के अलावा नेगेटिव आए हैं। लेकिन कोरोना के हालात देखकर, बढ़ते केसेस को देखकर हमने शूट को पोस्टपोन कर दिया है", उन्होंने कहा।
'जहां चार यार' की कास्ट और क्रू मेंबर गोवा में पिछले कुछ हफ्तों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। स्वरा भास्कर ने अपना बर्थडे भी कास्ट मेंबर्स के साथ ही मनाया। मेकर्स की मानें तो, 'जहां चार यार' एक ऐसी फिल्म है जो कि वूमनहुड और फीमेल फ्रेंडशिप पर आधारित है। यह फिल्म कमल पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई है। इसमें 4 महिला एक्टर्स लीड रोल में है - शिखा तलसानिया, मेहर विज, स्वरा भास्कर और पूजा चोपड़ा। फिल्म में 4 औरतें मिलकर एक दिन यह डिसाइड करती हैं कि वे अपने जीवन में बदलाव लाएंगी और साथ मिलकर गोवा जाएंगी।