New Update
/hindi/media/post_banners/4ZfpWNACecN36ss0mhSu.jpg)
मीरा राजपूत की मां के जन्मदिन पर पोस्ट
मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां के साथ उनके जन्मदिन पर एक फोटो शेयर करते हुए मान को जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने फ़ोटो डालते समय कैप्शन में लिखा ," मम्मा, आप मेरी सबकुछ हो। आपकी तरह कोई कुछ नहीं कर सकता❤️। सुंदर, सेल्फलेस, दयालु, स्ट्रॉन्ग, खूबसूरत और हमेशा स्माइल करने वाली। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। आई लव यू 😍
मीरा की पोस्ट पर कॉमेंट्स की भरमार
जैसे ही मीरा ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की, लोगों की उनकी पोस्ट पर कॉमेंट्स की छड़ी लग गई।
ईशान खट्टर ने कमेंट सेक्शन में मीरा राजपुत की मां को सुपर नानी कहकर पुकारा और लोगों का दिल जीत लिया।
मीरा रहती हैं इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव
हाल ही में instgram पर एक #AskMeAnything के एक सेशन में मीरा से पूछा गया कि उनके प्रेगनेंसी के बाद वजन घटाने की क्या टिप्स या सीक्रेट्स हैं तो इसका जवाब मीरा ने भी मस्ती से दिया।
उन्होंने कहा," तुम्हें पता है, मुझसे ये सवाल अक्सर पूछा जाता है। यह प्रक्रिया काफी स्लो और धीमी थी। इसमें समय लगा था। पर जरूरी चीजें हैं , सही से खाना खाना , अच्छी डाइट लेना और वर्कआउट करना।इसके अलावा कुछ नहीं काम करेगा।"
शाहिद और मीरा राजपूत के दो बच्चे हैं जिसमें से एक लड़की है और एक लड़का। लड़की का नाम मीशा है और लड़के का नाम है ज़ैन।
मीरा राजपुत इंस्टाग्रांम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को छोटे मोटे रियलिटी चेक देती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बताया कि रियल और ज़ूम की जिंदगी में कितना फर्क होता है।