New Update
टोक्यो 2020 में भारत का पहला मैडल: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मैडल
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया। मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया। यह चानू की दूसरी ओलंपिक उपस्थिति है। उसने खेलों के रियो एडिशन में भी भाग लिया, जहाँ वह भारत के लिए पोडियम फ़िनिश हासिल करने में सफल नहीं हुई थी।
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर के दी बधाई।
https://twitter.com/narendramodi/status/1418823182702694400?s=20
भारत के सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे क्योंकि उन्होंने 95, 98, 98, 100, 98 और 97 के जोरदार स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। अभिषेक वर्मा कट बनाने में नाकाम रहे क्योंकि वह 94 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रहे।
यांग कियान ने टोक्यो ओलंपिक में चीन का पहला गोल्ड मैडल जीतने के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में 251.8 का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।
फीचर इमेज क्रेडिट : NDTV