Mizoram Population Increase Policy : ज्यादा बच्चे करने पर 1 लाख इनाम

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मिज़ोरम स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने क्या घोषणा की ?


ये घोषणा स्पोर्ट्स मिनिस्टर रोबर्ट रोमाविआ रोयते ने फादर्स डे के दिन कहा। हालांकि इन्होंने कितने बच्चे होने चाहिए वो नंबर नहीं बताया है सिर्फ यही कहा है कि जिस भी माँ या पिता के सबसे ज्यादा बच्चे होंगे उनको 1 लाख रूपए दिए जायेंगे। ये पैसे ऐज़ौल ईस्ट-2 असेंबली कोंस्टीटूएंसी के अंतर्गत दिए जायेंगे। पैसे मिलने वाले इंसान को एक सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भी दीं जाएगी।
Advertisment

मिज़ोरम पापुलेशन बढ़ाने का कारण क्या है ?


मिनिस्टर ने कहा कि इनफर्टिलिटी रेट और ग्रोथ रेट कम होने के कारण मिज़ोरम पापुलेशन काफी कम हो चुकी है और इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है।
Advertisment
मिज़ोरम की पापुलेशन एक सीरियस कंसर्न है और जल्दी ही सॉल्व करना होगा। पापुलेशन कम होने के कारण छोटी जाती और कम्युनिटी का ज्यादा दिन तक सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होगा।

इन्होंने ये भी कहा कि कुछ चर्च और छोटी मोती आर्गेनाईजेशन मिलकर कोशिश कर रही हैं कि बच्चे की पैदावर बधाई जा सके। इस से मिज़ोरम के अलग अलग जगह पर बराबर की अच्छे से पापुलेशन बांटी जा सकेगी। मिजोरम की पापुलेशन पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर सबसे कम पापुलेशन अरुणाचल प्रदेश की है। असम के चीफ मिनिसेर ने कहा कि वो धीरे धीरे 2 चाइल्ड पालिसी इम्प्लीमेंट कर देंगे और इसके हिसाब से ही लोगों को अलग अलग स्कीम्स के फायदे मिल पाएंगे।
न्यूज़