Advertisment

Mainpuri: सड़क हादसे ने ली महिला की जान, ग्रामीणों ने तोड़ी गाड़ी

न्यूज़: कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर की एक महिला, रानी अपने पति को खाना देने जा रही थीं। जैसे ही उन्होंने सर्विस रोड पार की और हाईवे पर पहुंची तभी कुरावली की ओर से एटा जा रहा कंटेनर उनसे जा टकराया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

author-image
Prabha Joshi
New Update
mainpuri accident

सड़क हादसे में भीड़ ने किया जाम

Mainpuri: सड़क हादसे के मामले रुक नहीं रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एटा-कुरावली हाईवे पर जैथरा मोड़ के पास एक सड़क हादसे ने महिला की जान ले ली। महिला की उम्र 40 वर्ष है। महिला की मौत को देखते हुए गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही सड़क जाम कर सीओ खुर्जा की गाड़ी को नुकसान पहुंचा दिया।

Advertisment

बता दें ये कोई मामला पहली दफा नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं। ग्रामीणों ने कई बार अंडरपास बनवाने की मांग की है, फिर भी यहां पर आज तक अंडरपास नहीं बना है‌। खबर के मुताबिक दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अंडरपास की मांग की थी फिर भी आज तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। नतीजा ये है कि अभी तक यहां पर हादसे हो रहे हैं।

क्या है मामला 

खबर की मानें तो कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर की एक महिला, रानी अपने पति को खाना देने जा रही थीं। जैसे ही उन्होंने सर्विस रोड पार की और हाईवे पर पहुंची तभी कुरावली की ओर से एटा जा रहा कंटेनर उनसे जा टकराया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जब महिला के मौत की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची, ग्रामीणों ने शव सहित हाईवे को जाम कर दिया।

Advertisment

सीओ खुर्जा का वाहन बना शिकार

जाम के दौरान सीओ खुर्जा वहां से गुजर रहे थे। गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी जिससे सीओ खुर्जा की गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मौजूद पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए। 

पहले से ही अंडरपास या ओवरब्रिज की है मांग

दरअसल पहले से ही ग्रामीणों की मांग है कि घटनास्थल के क्षेत्र में एक अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाया जाए। ऐसा इसलिए कि आए-दिन इस तरह की घटनाएं घटती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा है। मामले को बढ़ता देख एसडीएम ने ग्रामीणों की मांगों को शासन तक भेजने की बात की जिससे ग्रामीण शांत हुए। इस तरह लगभग ढाई घंटे बाद जाम खुला।

मालूम हो सड़क से जुड़े नियम न फॉलो होने के चलते या इस तरह के भयावह हाईवों से जुड़े सड़क हादसों के मामले आते रहते हैं। जरूरी है इस ओर सरकार ध्यान दे।

महिला Mainpuri सड़क मौत ग्रामीणों
Advertisment