इजराइल में रॉकेट हमले में मरी गयी सौम्या संतोष की बॉडी को भारत पहुँचाया गया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार मुरलीधरन ने ट्वीट किया, "मैं सुश्री सौम्या के परिवार के दर्द और पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखता हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि वह मृतक केयरटेकर के परिवार के दर्द और पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखते हैं। "उन्हें इस दुःख से उभरने की और अधिक ताकत मिले।"
Advertisment

32 वर्षीय इसराइल में गाजा बॉर्डर के पास हवाई हमले के दौरान मरी गयी संतोष एक 80 वर्षीय महिला के साथ घर में थी, जिनकी देखभाल के लिए उन्हें नियुक्त किया गया था। जब रॉकेट घर से टकराया तब वह अपने  पति के साथ एक वीडियो कॉल कर रही थी। चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में बम शेल्टर बुजुर्ग महिला के घर से करीब एक मिनट की दूरी पर है. न तो बूढ़ी औरत और न ही संतोष वहां जा सकी ।
Advertisment

मूल रूप से केरल के इडुक्की की रहने वाली संतोष मंगलवार को हुए रॉकेट हमले से नहीं बच सकी। उनके निधन के बाद तेल अवीव में इंडियन अम्बेसडर ने उनके पार्थिव शरीर को केरल वापस लाने की व्यवस्था की। उनके परिवार ने खुलासा किया कि संतोष पिछले सात सालों से इज़राइल में रह रही थी जबकि उनके पति और नौ साल का बेटा केरल में रहते है।

शुक्रवार को मुरलीधरन ने वादा किया था कि उनका शव इस्राइल से केरल लौटा दिया जाएगा और वह व्यक्तिगत रूप से दिल्ली में अवशेषों को प्राप्त करेंगे। उनका पार्थिव शरीर चार्टर्ड फ्लाइट से देश पहुंचा और दोपहर तक नेदुंबसे पहुंच जाएगा। यह दिन में बाद में इडुक्की के कीरीथोड पहुंचेगा।
Advertisment


इससे पहले मुरलीधरन ने केरल में शोक संतप्त परिवार से बात की थी और भारत सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। उन्होंने एक ट्वीट में बताया था कि नई दिल्ली ने "यरूशलेम में हमलों और हिंसा" की निंदा की और दोनों पक्षों से स्थिति पर कण्ट्रोल करने का आग्रह किया।
न्यूज़ ज़ोमैटो केस अपडेट न्यूज़