मौनी रॉय ने कल अपने लम्बे समय के बॉयफ्रेंड सूरज नम्बिआर से शादी की है। इन्होंने दिन में पहले साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की थी और उसके बाद इन्होंने बंगाली स्टाइल में शादी भी की थी क्योंकि मौनी एक बंगाली हैं। इनकी शादी गोवा के एक होटल में हुई है और काफी लिमिटेड लोगों में हुई है कोरोना के कारण से।
Mouni Roy Marriage After Party Video Viral
मलयाली और बंगाली तरीके से शादी के बाद इन्होंने गोवा के उसी होटल में आफ्टर पार्टी भी की। इस आफ्टर पार्टी में मौनी ने अपनी गिर्ल्फ्रेंड्स के साथ जमकर एन्जॉय किया। इन्होंने शादी के बाद ब्लैक ड्रेस पहनी थी एकदम आरामदायक सी और इसके साथ इन्होंने बंगाली ट्रेडिशन एक हिसाब से पहनाए जाने वाले सफ़ेद कंगन भी पहने थे। मौनी रॉय और इनकी सहेलियों ने एम्पलीफायर गाने पर टेबलों पर चढ़ चढ़कर डांस किया।
आजकल दुल्हन अपनी शादी को सबसे ज्यादा एन्जॉय करती हैं और करना भी चाहिए। अक्सर शादी वाले दिन सालों से ऐसा होता आ रहा है कि दूल्हा और दुल्हन सबसे शांत और चुपचाप से रहते हैं। लेकिन धीरे धीरे सब बदल रहा है और अब दुल्हन अपनी शादी को खुलकर एन्जॉय करती हैं और पार्टी करती हैं जो कि एक बहुत अच्छी बात है।
Bengali Tradition Wedding
मौनी ने इनकी बंगाली शादी में सब्यसाची का लाल रंग का लेहेंगा पहना था और साथ में उसका ही बड़ा दुप्पटा डाला था। इनके इस दुब्बते पर लिखा था आयुष्मति भवः। इसके साथ इन्होंने डायमंड की ज्वेलरी पहनी थी और एकदम बेंगाई तरीके से तैयार हुई थी कुंदन के कंगन पहनकर।
Mouni Roy & Suraj Nambiar Marriage Post
मौनी रॉय ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा “I found him at last ..♥️ Hand in hand, blessed by family & friends , We re married!!!!!!!!!!! Need your love and blessings… 27.01.22,”। ऐसा ही एक पोस्ट इनके हस्बैंड सूरज नम्बिआर ने भी किया था और लिखा था “Married my best friend and the love of my life. Feels like the luckiest man alive.”
South Indian Tradition Wedding
इन्होंने अपनी शादी के लिए पहला लुक साउथ इंडियन ट्रडिशन लुक रखा था और ज्वेलरी भी वैसी ही पहनी थी। इसके साथ ही मौनी ने एक बड़ा सा कमरबंद भी पहना था। इन्होंने अपनी पूरी ज्वेलरी गोल्ड की रखी थी कड़े, हार, मांग टीका, चोकर और कमरबंद सब कुछ। इन्होंने अपना लुक एकदम सिंपल रखा है और बड़ी सी गुथ के गजरा लगाकर चोटी की थी।