Advertisment

Mouni Roy Wedding Photos Out: मौनी रॉय और सूरज नम्बिआर ने साउथ इंडियन स्टाइल में की शादी

author image
Swati Bundela
27 Jan 2022
Mouni Roy Wedding Photos Out: मौनी रॉय और सूरज नम्बिआर ने साउथ इंडियन स्टाइल में की शादी



Advertisment

Mouni Roy Wedding Photos Out: मौनी रॉय की शादी की फोटोज फाइनली इंटरनेट पर रिलीज़ हो चुकी हैं। मौनी रॉय ने एकदम ट्रेडिशनल सफ़ेद और लाल रंग की साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहनी है और सूरज ने लाइट पीच कलर का कुरता।

मौनी रॉय और सूरज नम्बिआर ने शादी में क्या पहना था?

कल ही गोवा के एक होटल में इनके शादी के फंक्शन शुरू हुए थे और सभी जगह इनके शादी के फोटोज वायरल हो रहे हैं। मंदिर ने एक बार फिर शादी के तुरंत बाद मौनी के शादी के फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं। इन्होंने अपनी शादी के लिए साउथ इंडियन ट्रडिशन लुक रखा है और ज्वेलरी भी वैसी ही पहनी है। इसके साथ ही मौनी ने एक बड़ा सा कमरबंद भी पहना है। इन्होंने अपनी पूरी ज्वेलरी गोल्ड की रखी थी कड़े, हार, मांग टीका, चोकर और कमरबंद सब कुछ। इन्होंने अपना लुक एकदम सिंपल रखा है और बड़ी सी गुथ के गजरा लगाकर चोटी की है।

Advertisment

मौनी रॉय ने हल्दी में क्या पहना था?

मौनी के साथ हल्दी की फोटोज़ इनकी अच्छी दोस्त मंदिर बेदी ने पोस्ट की हैं। इन्होंने हल्दी के फंक्शन के छोटे छोटे वीडियोस भी इनकी स्टोरी पर पोस्ट किये थे। मौनी ने और मंदिर ने दोनों ने पीले रंग के ड्रेसेस पहने थे। मौनी ने शंख वाला नेकलेस और बड़े बड़े झुमके और बेंदी पहनी थी। हल्दी के दिन पूरे दिन मंदिर कई सारे फंक्शन एक फोटोज करती रहीं और फैंस को शादी के बारे में अपडेटेड रखती रहीं।

Advertisment

मंदिर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “Mon, Suraj..and so it all begins. I love you both, more than you know (emoji).” इससे पहले मौनी ने भी अपने बॉयफ्रेंड को पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये सभी से इंट्रोड्यूस कराया था और साथ में फोटो पोस्ट कर लिखा था ” सब कुछ” हरी ॐ और ॐ नमः शिवः।

यह कपल साथ में बहुत कम ही स्पॉट किए गए हैं और इनके साथ में फोटोज पब्लिकली बहुत कम हैं। हालाँकि सूरज नम्बिआर मौनी के पोस्ट पर एक्टीवेली कमेंट करते आये हैं। मौनी शादी प्राइवेटली ही करेंगी और कोरोना के कारण कम से कम लोगों को बुलाया जा रहा है।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment