Mumbai Drug-On-Cruise Case: आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को ड्रग केस में मिली ज़मानत

author-image
Swati Bundela
New Update

Mumbai Drug-On-Cruise Case: आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को ड्रग केस में मिली ज़मानत

Advertisment

इनके साथ साथ इनके साथ अरेस्ट किये गए लोग अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को भी ज़मानत मिल गयी है। यह ख़ुशी की खबर काफी समय बाद आयी है और सभी इससे बेहद खुश है। 2 दिन पहले ही इस केस में 2 लोगों को और ज़मानत मिली थी जिनके नाम हैं मनीष राजगारिया और अविन शाह। इस केस में NCB ने 8 से भी ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया था और अब मामला थोड़ा सुलझा हुआ नज़र आ रहा है।

कुल 8 लोग ड्रग ऑन क्रूज केस में अरेस्ट किए गए थे और उसके बाद नंबर बड़ा भी है। इन लोगों से सवाल किए जा रहे हैं और इनके नाम हैं नूपुर सारिका, अरबाज़ मर्चेंट, मोहक जस्वाल, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, मनीष राजगारिया, अविन शाह और गोमित चोपड़ा।

समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति ने बताया कि उनके परिवार को कई धमकियां मिल रही है जिससे उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ेने ने कहा कि आर्यन खान के साथ कई और लोगों को भी क्रूज की रेव पार्टी में पकड़ा गया है। एक दिल्ली बेस्ड इवेंट कंपनी ने यह इवेंट ऑर्गनाइस किया था और यह 3 दिन के लिए रखा गया था 2, 3 और 4 अक्टूबर का।

समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्हें जलील किया जा रहा है और कैसे महिला की सरेआम इज्जत उतर रही है। इसके बाद क्रांति रेडकर ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर सारे आम एक महिला की इज्जत उतरी जा रही है और कोई कुछ नहीं कह रहा है। लोग बस तमाशा देख रहे हैं और मजे उठा रहे हैं।

क्रांति ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे हुए खत में कहा कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और आप मेरे परिवार के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे इस पर मुझे भरोसा है। आज अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो ऐसा कुछ नहीं होता लेकिन आप उनकी परछाई हो आपने आए का साथ देंगे मुझे पूरा विश्वास है। क्रांति रेडकर ने बताया कि जब से समीर वानखेडे के ऊपर इल्जाम लगे हैं तब से वह सुरक्षित महसूस नहीं करती और उनके बच्चे को और परिवार को धमकी आ रही है।
न्यूज़