Advertisment

बुर्खे में यह मुस्लिम महिला मंदिरों और गुरुद्वारों को सैनीटाइज़ कर रही है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

3 बच्चों की मां इमराना ने एक अच्छे समैरिटन की तरह नव दुर्गा मंदिर, कई गुरुद्वारा और मस्जिदों जो कि नेहरू विहार में स्थित हैं उन सब को सैनिटाइज करने का ज़िम्मा लिया है।


32 साल की इमराना जो कि सिर्फ सातवीं तक पढ़ी हैं पहली बार मदद के लिए आगे नही आई हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी में हुए दंगो मे राहत कार्य का ज़िम्मा भी लिया है।
Advertisment

अब वो उत्तर दिल्ली की पतली गलियों में जहां हर कोने में मस्जिद और मंदिर है, में घूमती हैं और उन जगहों को सैनिटाइज़ करती हैं। वो कहती हैं " मैं आने अपने देश की सेक्युलर संस्कृति की रक्षा करना चाहती हूँ। मैं ये सन्देश देना चाहती हूं कि हम सब एक हैं और हमेशा साथ ही रहेंगे ।"

पंडित योगेश कृष्णा, नेहरू विहार के मंदिर के पुजारी इस कदम को सराहते हुए कहते हैं," ये कदम कम्युनल हारमनी के लिए ज़रूरी है। हमें एकदूसरे का साथ देना चाहिए। नफरत को छोड़के, प्यार को अपनाकर एक दूसरे की सलामती की दुआ करनी चाहिए।"
Advertisment

" मैं आने अपने देश की सेक्युलर संस्कृति की रक्षा करना चाहती हूँ। मैं ये सन्देश देना चाहती हूं कि हम सब एक हैं और हमेशा साथ ही रहेंगे ।" - इमराना


इमराना ये भी कहती हैं कि उन्हें कभी भी इस इलाके में दिक्कत नही हुई और सब उनके इस कदम का स्वागत करते हैं।" मुझे किसी पुजारी या किसी और ने कभी भी मुझे ये काम करने से नहीं रोका।"
Advertisment


इमराना की फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं और इमराना ने सबका दिल जीत लिया है। पुजारियो ने भी इमराना की मदद भी कर रहें हैं क्योंकि वो रमज़ान के महीने में इतना पुण्य का काम कर रहीं हैं।
इंस्पिरेशन #फेमिनिज्म
Advertisment