Mysuru Gangrape Case: एमबीए की छात्रा से गैंगरेप मामले में 4 दिन बाद हुई 5 आरोपियों की गिरफ्तारी

author-image
Swati Bundela
New Update


मैसूर गैंगरेप मामले में गिरफ्तारी: मैसूर में 23 वर्षीय एमबीए की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने कल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी 20 साल के छात्र थे, जो शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे थे। शनिवार दोपहर को मामले से जुड़ी और खबरें सामने आने की उम्मीद है।

मैसूर गैंगरेप मामले में गिरफ्तारी: क्या है पूरा मामला ?

Advertisment

कर्नाटक के मैसूर शहर में 24 अगस्त को एक कॉलेज छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के साथ 5 लोगों ने बदसलूखी की। मंगलवार की रात को जब वह दोनों पूर्वी मैसूर में ललिताद्रिपुरा (उत्तर) लेआउट के पास एक पहाड़ी पर एक सुनसान रस्ते से जा रहे थे तभी 5 अज्ञात लोग वहा आ गए।

शुरुवात में तो गुंडों ने कथित तौर पर कपल से पैसे लेने की कोशिश की और मना करने पर जंगल में उनका पीछा किया। थोड़ी ही देर में 5 लोगो के उस गिरोह ने दोनों को जंगल में घेर लिए। इसके बाद गिरोह के दो सदस्यो ने महिला को दूसरे स्थान पर ले गए और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। बाकी के बचे लोगो ने लड़के की जमकर पिटाई की।

मंजुला मनासा ने की मैसूर गैंगरेप पर टिप्पणी:

कर्नाटक राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजुला मनसा, जो एक वकील और महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं ने कहा कि वह बलात्कार पीड़िता से “घृणा और शर्मिंदा” है क्योंकि वह और उसका प्रेमी रात में एक सुनसान जगह पर गए थे। “उसे रात में इतनी सुनसान जगह पर क्यों आना पड़ा?” IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, मनासा ने कहा कि महिला मैनेजमेंट ग्रेजुएट है और उसे अपनी तरफ से कुछ जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी।

Advertisment

ये भी पढ़िए : जानिये कर्नाटक के मैसूर में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले से जुड़ी ये 10 बातें


न्यूज़