/hindi/media/post_banners/eXXffujznQdCbMuvqhFm.jpg)
Mysuru Gangrape Case Update: मैसूर गैंगरेप मामले में शनिवार को जांच में एक नई अपडेट सामने आई है। गैंगरेप पीड़ित लड़की ने हाल ही में तस्वीरो के ज़रिये आरोपियों की पहचान की है। पुलिस ने पीड़िता की हालत के बारे में बताते हुए कहा की वह अभी अस्पताल में भर्ती है।
Mysuru Gangrape Case Update: पीड़िता ने तस्वीर देख के आरोपियों को पहचाना
एक संचार रिपोर्ट ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त के लिए पीड़िता को उनकी तस्वीर दिखाई। अस्पताल में भर्ती लड़की ने उन फोटो के ज़रिये आरोपियों को पहचान लिया। हालांकि लड़की अभी दर्द में है इसलिए पुलिस ने अबतक उसका बयान दर्ज नहीं किया है। आपको बता दे कि पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वह अभी भी सातवें आरोपी की तलाश में है।
क्या है मैसूर गैंगरेप केस? यहाँ जानिए पूरा मामला
कर्नाटक के मैसूर शहर में 24 अगस्त को एक कॉलेज छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के साथ 7 लोगों ने बदसलूखी की। मंगलवार की रात को जब वह दोनों पूर्वी मैसूर में ललिताद्रिपुरा (उत्तर) लेआउट के पास एक पहाड़ी पर एक सुनसान रस्ते से जा रहे थे तभी अज्ञात लोग वहा आ गए।
शुरुवात में तो गुंडों ने कथित तौर पर कपल से पैसे लेने की कोशिश की और मना करने पर जंगल में उनका पीछा किया। थोड़ी ही देर में 7 लोगो के उस गिरोह ने दोनों को जंगल में घेर लिए। इसके बाद गिरोह के दो सदस्यो ने महिला को दूसरे स्थान पर ले गए और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। बाकी के बचे लोगो ने लड़के की जमकर पिटाई की।
/wp:tadv/classic-paragraph