Advertisment

NASA Twitter Controversy : NASA द्वारा शेयर की गई एक तस्‍वीर पर क्यों मचा बवाल?

author-image
Swati Bundela
New Update
NASA फोटो ट्विटर विवाद : नासा, अमेरिका में शीर्ष अंतरिक्ष एजेंसियों में से एक, ने हाल ही में ट्विटर पर अपने इंटर्न का एक कोलाज शेयर किया है, जो कि अंतरिक्ष एजेंसी में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के लिए एक रिमाइंडर के रूप में है।

Advertisment


विविधता दिखाने के प्रयास में, उन्होंने एक भारतीय-अमेरिकी लड़की की तस्वीर शामिल की, जिसे अपने लैपटॉप के चारों ओर देवी लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियों के साथ देखा जा सकता है। जैसे ही नेटिज़न्स ने तस्वीर देखी, कुछ हैरान रह गए, जबकि अन्य ने महिलाओं को अधिक शक्ति देने के लिए नासा की सराहना की।

तस्वीर में हिंदू देवताओं के साथ पोज देने पर नासा के इंटर्न का मजाक उड़ाया

Advertisment


भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा रॉय की देवी-देवताओं के साथ वाली तस्‍वीर शेयर करके अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA सोशल मीडिया पर विवादों में आ गई। प्रतिमा के समर्थन और विरोध में बड़ी संख्‍या में ट्वीट किए जा रहे हैं।



https://twitter.com/NASA/status/1413591798061076484?s=20
Advertisment




स्किन डॉक्‍टर नामक यूजर ने लिखा कि जो लोग इस तस्‍वीर का मजाक उड़ा रहे हैं, उनको बताना चाहूंगा कि हिजाब, बहुविवाह, बाल विवाह को चुनने की आजादी के नाम पर सम्‍मान दिया जाता है लेकिन एक हिंदू महिला अगर अपने धर्म का पालन कर रही है तो उसे मूर्खता करार दिया जा रहा है। आपका पक्षपात महिला को और ज्‍यादा मजबूत बनाएगा।'

Advertisment


NASA का ये पोस्‍ट तेज़ी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को अब तक तीन हजार से ज्‍यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं और करीब 16 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं एक हजार से ज्‍यादा कॉमेंट आ चुके हैं।

NASA फोटो ट्विटर विवाद : कौन है प्रतिमा रॉय ?



भारत से सम्बन्ध रखने वाली बहनें प्रतिमा और पूजा राय नासा ग्‍लेन रिसर्च सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर को-ऑप इंटर्न हैं। दोनों न्‍यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी से पढ़ाई कर रही हैं। नासा ने एक ब्‍लॉग में दोनों से उनके अनुभवों को लेकर कुछ सवाल पूछे। प्रतिमा ने कहा कि वे भगवान में पूरी तरह यकीन करती हैं। उन्‍होंने कहा कि 'हम जो भी करते हैं, भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।'
न्यूज़
Advertisment