National Vaccination Day: आज भारत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) मना रहा है। भारत में 16 मार्च 1995 से नेशनल वेक्सीनेशन दिवस मनाया जा रहा है। दरअसर उस दौरान पोलियो जोरों पर था। ऐसे में भारत सरकार ने उसको पूरी तरह खत्म करने की योजना बनाई। पल्स पोलियो अभियान शुरू किया और लोगों को पोलियो से जुड़ी वेक्सीन लगाई गई। पोलियो से जुड़ा वेक्सीनेशन अभियान सफल हुआ।
कोविड-19 में वेक्सीनेशन का प्रभाव
बात पोलियो की ही नहीं है। ऐसे देश ही नहीं विश्व में भी बहुत-सी बीमारियां रही हैं जिससे छुटकारा वेक्सीनेशन की प्रक्रिया से ही मिला। हाल ही में कोविड-19 का उदाहरण देखा जा सकता है। भारत सहित विश्वभर में कोविड-19 एक महामारी साबित हुई। कोविड-19 को दूर करने के लिए देश-विदेश से वेक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। भारत ने इसमें अद्वितीय जीत पाई। वेक्सीनेशन का प्रभाव इतना अच्छा पड़ा कि भारत की वेक्सीन विदेशों तक में एक्सपोर्ट की गईं। आज भारत कोविड-19 को लगभग जीत-सा गया है।
क्या है वेक्सीनेशन
वेक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए लैब में वेक्सीन को बनाया जाता है। वेक्सीन दरअसल एक तरह का मृत, कमजोर या जीता हुआ जीवाणु है। ये जीवाणु से संबधित कोई तत्व भी हो सकता है। जब इस वेक्सीन को रोगी के शरीर में या बीमारी से पूर्व प्रवेश कराया जाता है तो संबंधित रोग के प्रति शरीर लड़ना शुरू कर देता है जिसे एंटीबॉडीज का बनना कहा जाता है। इससे शरीर में वो बीमारी या तो पैदा ही नहीं होती और पैदा हो जाने की स्थिति में ठीक होना शुरू हो जाती है। कोविड-19 से इस प्रक्रिया को आसानी से समझा जा सकता है। कोविड-19 में कोवेक्सीन और कोविशील्ड जैसी वेकसीनों ने इसी तरह कोरोनावायरस पर जीत हासिल की थी।
देश भर में मनाया जा रहा नेशनल वेक्सीनेशन डे
जबसे कोविड महामारी से देश में जीत हासिल हुई है ऐसे में लोग वेक्सीनेशन के प्रति ज्यादा जागरूक हुए हैं। वेक्सीन की जरूरत को देखते हुए देशभर में नेशनल वेक्सीनेशन डे मनाया जा रहा है। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं वेक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इसको मना रही हैं। नेशनल वेक्सीनेशन डे के मौके पर विभिन्न विभागों और मंत्रियों की ओर से नेशनल वेक्सीनेशन डे ट्रेंड कर रहा है।
नेशनल वेक्सीनेशन डे को मनाने के पीछे की मुख्य वजह वेक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। वेक्सीनेशन से शरीर में रोगों के प्रति रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जिससे शरीर आसानी से रोग के खिलाफ लड़ लेता है। आज हमारे पास कैंसर, पोलियो, बी.सी.जी., टिटनेस, हेपेटाईटिस और डी.पी.टी जैसे बहुत से टीके मौजूद हैं।