Advertisment

क्यों की जा रहीं नविका कुमार ट्रोल? जानिए राहुल गाँधी ओर नविका कुमार केस के बारे 10 बातें

नविका कुमार ट्रोल - नाविका कुमार ने 28 सितम्बर को लाइव के दौरान कुछ ऐसे अपमानजनक शब्द राहुल गाँधी के लिए कह दिए जिसके लिए इनको बहुत ट्रोल किया गया। लोगों का कहना है कि एक सीनियर जौर्नालिस्ट का इस तरीके से बर्ताव करना बिलकुल गलत है। इन्होंने कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी के अपमानजनक शब्द कहे जो कि वायरल हो गए। सभी नेटिज़ेंस इनके पीछे पढ़ गए थे ओर इनसे माफ़ी मांगने को या फिर रिजाइन करने को कह रहे थे।

Advertisment

राहुल गाँधी ओर नविका कुमार केस के बारे 10 बातें -



1. एक हैशटैग भी सभी जगह ट्वीट पर वायरल हो रहा था जिसका नाम है #KachraNavika।

Advertisment


2. इसके बाद नाविका ने ट्विटर पर इसके लिए माफ़ी मांगी। इन्होंने राहुल गाँधी के बारे में बाती

Advertisment


3. इन्होंने लिखा कि फ्लो फ्लो में इन्होंने पंजाब की पॉलिटकल सिचुएशन के बारे में बताया था जिसे मैंने राहुल गाँधी या फिर किसी भी इंसान के लिए नहीं कहा था। इसके लिए में सभी से इन्होंने माफ़ी भी मांगी ।



4. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नाविका किसी कंट्रोवर्सी में फसी हैं।
Advertisment




5. इसके लिए लोगों ने बुरे तरीके से रियेक्ट किया सभी लोगों ने इन पर सवाल उठाया कि क्या यह कोई तरीका है किसी नेशनल लीडर से बात करने का। कई लोगों ने टाइम्स नाउ को टैग करते हुए नाविका चैनल के लिए सही नहीं हैं भी लिखा। ।

Advertisment


6. इससे पहले भी नाविका ने इंडियन एथलिट और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लिया था। इस वक़्त इन्होंने इनसे रिलेशनशिप और गर्लफ्रेंड के बारे में पूंछ लिया था। इसके बाद नाविका ने इनको मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा था।



7. इसके बाद भी इनको कहा गया था कि हमको इनको स्पोर्ट्स के बारे में जानना हैं न कि रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में। हमें उनके लाइफ के चैलेंजेज के बारे में जानना है।
Advertisment




8. शुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद भी इनके ऊपर गलत तरीके से रिपोर्टिंग को लेकर केस किया गया था।
#न्यूज़
Advertisment