नीना गुप्ता जबसे वापस एक्टिंग में आयी हैं तबसे कुछ न कुछ नया तरय करती रहती हैं। फ़िलहाल ये पंचायत का सीजन 2 का प्रमोशन का रही हैं जो कि अमेज़न प्राइम पर 20 मई को रिलीज़ होने वाली है। हाल में है नीना ने अपनी आने वाली बायोपिक के बारे में हिंट दी है।
सच कहूं तो इनकी ऑटो बायोग्राफी है और पिछले साल आयी थ। इस में इन्होंने अपनी लाइफ से जुडी सभी जरुरी बातें बताई हैं। इस में जब यह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में पढ़ रही से लेकर इनकी बेटी मसाबा को अकेले बड़ा करने से लेकर उनकी मैरिड लाइफ के बारे में बताया है। इस में इन्होंने यह भी बताया है कि कैसे इनकी बेटी मसाबा ने इन्हें संजय खान के सीरियल में सेट पर लगी आग से बचाया था।
नीना गुप्ता ने बायोपिक को लेकर क्या कहा?
नीना ने इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से एक इंटरव्यू के दौरान कहा “Let’s see what happens,” she said. She further added that she has not thought of any actor to portray her in the film. “My opinion doesn’t matter. The producer will decide who is fit for it. I cannot interfere in it and I have not even thought about it yet,”
नीना से जब इनकी बायोपिक को लेकर पूंछा गया तब इन्होंने बताया कि इसके बारे में इन्होंने अभी ज्यादा सोचा नहीं है। अभी इन्होंने सिर्फ पहली मीटिंग की है और देखो आगे क्या कैसा होता है। नीना ने कहा कि मैंने अभी फिल्म के करेक्टर्स के बारे में तक नहीं सोचा है। मेरा ओपिनियन जरुरी नहीं है। प्रोडूसर है इन सबके बारे में डिसाइड करने वाला होता है। मैं इस में दखल नहीं दे सकती हूँ और मैंने सोचा भी नहीं है।"
करीना कपूर खान ने नीना की ऑटोबायोग्राफी बुक लांच की थी एक वर्चुअल इवेंट में। उस वक़्त नीना ने बताया था कि वो पिछले 20 साल से अपनी किताब लिख रही हैं और वो कई बार सोचा करती थीं कि क्या कोई इनकी कहानी सुनने में उत्सुक होगा।
नीना गुप्ता को "वो छोकरी" फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था। इस में इन्होंने एक विद्वा का रोल प्ले किया था। इसके बाद ये गुडबाय फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदना और पावैल गुलाटी भी हैं। इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड के विनर विकास बहल बना रहे हैं।