/hindi/media/post_banners/6W7SBe9hyL9xzuFjcVey.jpg)
10 में से 6 से 7 महिलाओं के साथ लाइफ में एक न एक बार सेक्सुअल असाल्ट हुआ ही होता है। कोई इसके बारे में घर पर बता देता है और कोई डर कर सेहम कर चुप रह जाता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी इंक इस एक्सपीरियंस को लेकर इनकी ऑटोबायोग्राफी में खुलकर बोली हैं। इन्होंने बताया कि बचपन में इनके साथ दो बार ऐसा हुआ है और इन्होंने दोनों बार ही इस बारे में घर पर नहीं बताया है।
1. नीना अपनी बुक में अपनी लाइफ के उतार चढ़ाव के बारे में खुलकर बोली हैं।
2. इन्होंने इस में अभी तक की लाइफ के बारे में सभी बातें लिखी हैं। इन्होंने बताया कि बचपन में जब यह डॉक्टर के पास गयी थीं तब इनके भाई को बाहर बैठा दिया गया था और अंदर इनकी जाँच हो रही थी।
2. उस वक़्त इन्हें आँख में कुछ समस्या थी और यह डॉक्टर को दिखाने गयी थी लेकिन डॉक्टर ने आँख के बाद धीरे धीरे इनको नीचे भी चेक किया जिसकी कोई भी जरुरत नहीं थी।
3. ऐसा होने के बाद इन्होंने घर पर जाकर अपनी माँ को इस बारे में नहीं बताया था क्योंकि इनको लगता था कि इस में इनकी ही गलती निकाली जाएगी या फिर इनकी माँ सोचेंगी कि नीना ने ही कुछ किया होगा।
4. इसके अलावा इन्होंने एक और केस बताया जब यह जिस टेलर के पास जाती थी वो बहुत टच टच कर कर के इनका नाप लेता था। इन्होंने बताया कि जब इन्होंने गौर की तब इन्हें समझ आया कि ऐसा कई बार कई लोगों के साथ ऐसा हो चुका है।
5. लडकियां ऐसी बातें घर में बताने से कतराती हैं क्योंकि उनको लगता है इससे उनकी फ्रीडम छीन ली जाएगी।
6. इस अभिनेत्री के जीवन से जुड़ा एक और पहलु है जिसके बारे में काफी में काफी धीरे बात की जाती है और वो है उनका क्रिकेटिंग लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स के साथ रहा रिलेशनशिप।
7. इस समय को अपनी लाइफ का जंक्चर बताते हुए नीना ने बताया की कैसे इसके और उनकी बेटी, मसाबा गुप्ता जो अब एक फैशन डिज़ाइनर और अभिनेत्री है, के जन्म के बाद उनकी ज़िन्दगी में परिवर्तन आ गया।
Neena Gupta Talks About Sexual Assault -
1. नीना अपनी बुक में अपनी लाइफ के उतार चढ़ाव के बारे में खुलकर बोली हैं।
2. इन्होंने इस में अभी तक की लाइफ के बारे में सभी बातें लिखी हैं। इन्होंने बताया कि बचपन में जब यह डॉक्टर के पास गयी थीं तब इनके भाई को बाहर बैठा दिया गया था और अंदर इनकी जाँच हो रही थी।
2. उस वक़्त इन्हें आँख में कुछ समस्या थी और यह डॉक्टर को दिखाने गयी थी लेकिन डॉक्टर ने आँख के बाद धीरे धीरे इनको नीचे भी चेक किया जिसकी कोई भी जरुरत नहीं थी।
3. ऐसा होने के बाद इन्होंने घर पर जाकर अपनी माँ को इस बारे में नहीं बताया था क्योंकि इनको लगता था कि इस में इनकी ही गलती निकाली जाएगी या फिर इनकी माँ सोचेंगी कि नीना ने ही कुछ किया होगा।
4. इसके अलावा इन्होंने एक और केस बताया जब यह जिस टेलर के पास जाती थी वो बहुत टच टच कर कर के इनका नाप लेता था। इन्होंने बताया कि जब इन्होंने गौर की तब इन्हें समझ आया कि ऐसा कई बार कई लोगों के साथ ऐसा हो चुका है।
5. लडकियां ऐसी बातें घर में बताने से कतराती हैं क्योंकि उनको लगता है इससे उनकी फ्रीडम छीन ली जाएगी।
6. इस अभिनेत्री के जीवन से जुड़ा एक और पहलु है जिसके बारे में काफी में काफी धीरे बात की जाती है और वो है उनका क्रिकेटिंग लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स के साथ रहा रिलेशनशिप।
7. इस समय को अपनी लाइफ का जंक्चर बताते हुए नीना ने बताया की कैसे इसके और उनकी बेटी, मसाबा गुप्ता जो अब एक फैशन डिज़ाइनर और अभिनेत्री है, के जन्म के बाद उनकी ज़िन्दगी में परिवर्तन आ गया।