Advertisment

नेहा धूपिया ने बताया कैसे करती हैं वो ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना।

author-image
Swati Bundela
New Update
अभिनेत्री नेहा धूपिया उन लोगों में से हैं, जिनको ऑनलाइन ट्रोलिंग का बहुत ज्यादा सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले नेहा ने रोडीज़ (roadies) शो में, एक कॉमेंट किया था, जिसको लेकर लोग आज भी उनकी ट्रोलिंग करते हैं। हाल ही में, ट्रोलिंग को लेकर नेहा ने अपने अनुभव भी शेयर किए।
Advertisment




ट्रोलिंग को नेहा अपनी ज़िंदगी में कैसे लेती हैं, इसपर वो बताती हैं कि यह बेहद चौंकाने वाला होता है कि कितनी आसानी से लोग ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किसी को गाली दे देते हैं और डराते-धमकाते हैं। नेहा आगे कहती हैं कि उन्होंने खुद कोई इतना सक्षम बना लिया है कि वो अब खुद को इन सभी चीजों से अलग रख लेती हैं।

Advertisment


''मुझे यह समझ नहीं आता कि कैसे लोग पहले किसी की बहन बेटी की ट्रोलिंग कर उसे गाली देते हैं और फिर बड़े आराम से अपने परिवार के पास जाकर खाना खाते हैं।'' नेहा ने यह बात SpotboyE को दिए एक इंटरव्यू में कही। नेहा ने आगे कहा - ''मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से खुद को दूर रखने के सक्षम और काबिल हुँ। इसलिए मैं इन सारी चीजों से, खुद के तरीके से ही निपटती हुँ। पर हाँ मुझे यह पता है कि यह सब सही नहीं है। यह सारी चीजें किसी को भी ईमोशनल तौर पर खोखला कर सकती हैं।''



हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार 
Advertisment
रोडीज़ के ऑडिशन के लिए आए एक पुरुष प्रतिभागी को नेहा धूपिया ने उस वक्त खरी-खोटी सुनाई थी, जब लड़के ने एक लड़की के साथ अपने रिश्ते की बात कही थी। लड़के ने कहा था कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया, वह उसके साथ-साथ पांच और लड़कों से भी बात करती थी और इसका पता लगने पर उसने लड़की को थप्पड़ भी मारा। इस पर नेहा भड़क गई थीं और उन्होंने जमकर लड़के की क्लास भी ली, जिससे दर्शकों को लगा कि नेहा लड़की की गलतियों पर पर्दा डाल रही हैं।



ट्रोलिंग के उस वाक्ये को याद करते हुए नेहा ने बताया, “किसी को भी ट्रोल होना पसंद नहीं। इस बात से दूर भागना आसान नहीं है कि आपकी बिना किसी गलती के आपको अपमानित किया जा रहा है। लोग न सिर्फ आपको नीचा दिखा रहे हैं, बल्कि आपकी निजी जिंदगी और परिवार पर भी फब्तियां कस रहे हैं।” नेहा आगे कहती हैं, ''मैंने बस अपना एक पक्ष लिया और मुझे जो कुछ भी कहना था, उस पर मैंने अपना बयान दे डाला, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कहने के लिए कुछ और था। और रही बात क्या मैं हमेशा घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी रहूंगी? तो हां मैं रहूंगी।''
Neha Dhupia on trolls in hindi
Advertisment