Advertisment

New Corona Variant Botsvana: कोरोना के बोत्सवाना वैरिएंट के बारे में 8 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
बोत्सवाना वैरिएंट: यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी स्टेट्स और यूनियन टेरिटरीज को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट भेज दिया है। यह नया बोत्सवाना वैरिएंट साइंटिस्ट ने साउथ अफ्रीका में डिस्कवर किया है।

Advertisment


एक हफ्ते पहले ही इंडिया ने इंटरनेशनल ट्रैवेलर्स को टूरिस्ट वीसा देना चालू किया था। इसके बाद ही यह न्यूज़ सामने आयी है। इसके लिए यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने लेटर भेजा था और कहा था कि बोत्सवाना वैरिएंट के म्यूटेशन बहुत ज्यादा हैं और यह पब्लिक के लिए काफी सीरियस हो सकता है।

कोरोना के बोत्सवाना वैरिएंट के बारे में 8 जरुरी बातें -

Advertisment


1. इस कोरोना के नए वैरिएंट का नाम B. 1. 1. 529 है।



2. ऐसा कहा जा रह अहा कि यह बोत्सवाना से पैदा हुआ है। यह साउथ अफ्रीका की ही एक जगह है और इस वायरस के कनफर्म्ड केसेस भी
Advertisment
साउथ अफ्रीका और होंग कोंग में मिल चुके हैं।



3. अफ्रीका सेंटर ऑफ़ डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि इस वैरिएंट के बारे में अधिक जानकारी जब इस पर रिसर्च की जाएगी तब सामने आएगा।
Advertisment




4. साउथ अफ्रीकन साइंटिस्ट का कहना है कि इस वैरिएंट के ज्यादा म्यूटेशन होने के कारण से यह इम्यून सिस्टम के अंदर तक जा सकता है और जल्दी एक दूसरे को फैल सकता है।

Advertisment


5. इस वैरिएंट के अभी तक 100 कनफर्म्ड केसेस सामने आ चुके हैं। अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़शन से अनुरोध किया जा रहा है कि वो इसको लेकर नवंबर 26 को अर्जेंट बैठक रखें।



6. यूनियन मिनिस्ट्री ने सभी स्टेट्स और यूनियन टेरिटरीज को लेटर भेजा है कि इस सभी अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवेलर्स की टेस्टिंग पर ध्यान दिया जाए और नज़दीकी से फॉलो किया जाए।
Advertisment




7. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जो भी ट्रैवलर इस टेस्ट के लिए पॉजिटिव आता है उसको INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भेजना होगा।



8. WHO ने अभी तक कोरोना के 4 वैरिएंट्स बताए हैं पहला है उल्फा / UK वैरिएंट, बेटा / साउथ अफ्रीका वैरिएंट, गामा / ब्राज़ील वैरिएंट और डेल्टा / इंडियन वैरिएंट।
सेहत न्यूज़
Advertisment