/hindi/media/media_files/azFtRqdu5vJe4q0zvZ3h.jpg)
File Image
New variant of Covid-19 identified in India, high alert in Uttarakhand: भारत में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा सिर उठा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है और इसी बीच दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान हुई है। हालात को देखते हुए उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम तेज़ी से उठा रही हैं।
भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट की पहचान, उत्तराखंड में हाई अलर्ट
INSACOG (भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट की पहचान हुई है। इनमें NB.1.8.1 का एक मामला तमिलनाडु में और LF.7 वेरिएंट के चार मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं। इन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने "निगरानी के तहत वेरिएंट" श्रेणी में रखा है, यानी इन्हें गंभीर खतरे की श्रेणी में नहीं माना गया है।
राज्यों में धीरे-धीरे बढ़ रहे संक्रमण के मामले
देश के कई हिस्सों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए।
आंध्र प्रदेश में चार,
तेलंगाना में एक,
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नौ महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
केरल में अकेले मई महीने में 273 मामले दर्ज किए गए।
उत्तराखंड में हाई अलर्ट, निवारक उपाय तेज़
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अधिक परीक्षण शुरू कर दिए हैं और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निवारक उपायों को तेज़ किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और सभी राज्यों को आवश्यक सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार की एडवाइजरी और विशेषज्ञों की राय
दिल्ली सरकार ने भी संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और भीड़ से बचने की सलाह दी गई है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की ज़रूरत नहीं है।
वर्तमान में सक्रिय वेरिएंट कौन से हैं?
INSACOG के मुताबिक, भारत में वर्तमान में सबसे आम वेरिएंट JN.1 है, जो परीक्षण किए गए नमूनों के 53% में पाया गया है। इसके बाद BA.2 (26%) और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20%) शामिल हैं।