New Update
/hindi/media/post_banners/Tpmadl2iDXPXHxRQ9AUf.jpg)
ओलिंपिक की कमिटी चीफ केरेन स्मिथ ने कहा कि हुब्बार्ड जो कि 43 वर्ष की हैं, ये जो कि 30's में खुद को महिला में परिवर्तित कर चुकी हैं ट्रांसजेंडर एथलीट बनने के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं। इन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में जेंडर आइडेंटिटी एक बड़ा ही बड़ा किरदार निभाता है। हमें ह्यूमन राइट्स और खेलने वाले दोनों के बीच एक बैलेंस बनाकर रखना होता है।
लौरेल हुब्बार्ड की क्या तारीफ की गयी ?
लौरेल हुब्बार्ड टोक्यो ओलंपिक्स के लिए भी 87 + केटेगरी में खेलेंगी। इस में ये अभी 16th रैंक पर हैं। ओलिंपिक वेट लिफ्टिंग के न्यू ज़ीलैण्ड प्रेजिडेंट ने कहा कि हुब्बार्ड ने बहुत मेहनत की है इस मकाम तक पहुंचने के लिए। इनको चोट लगने के बाद भी इन्होंने जबरजस्त मेहनत की और अपना कमबैक दिखाया।
इंडिया की इंस्पायरिंग महिला की स्टोरी
इंडिया में भी आजकल महिलाओं की कई मोटिवेशनल स्टोरी सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले साड़ी वाली महिलाएं पूरे इंटरनेट पर वायरल थीं। यह एक 83 साल की महिला हैं जिन्होंने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है। इनका नाम किरण बाई है और ये साड़ी में ही वो भी बिना जूते चप्पल के नंगे पैर डेड लिफ्ट करती हैं। इन दादी के ग्रैंडसन ने इनके फोटोज और वीडियोस इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चालू किया और ये अब फेमस हो चुकी हैं। ये चेन्नई बेस्ड हैं और बचपन से स्पोर्ट्स में इंटरेस्टेड रही हैं।