Advertisment

Who is Laurel Hubbard? न्यू ज़ीलैण्ड की पहली ट्रांसजेंडर ओलिंपिक एथलीट

author-image
Swati Bundela
New Update
Who is Laurel Hubbard?  अभी जून चल रहा है और इस महीने को प्राइड मंथ भी कहा जाता है। प्राइड मंथ इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है कि तरीके का इंसान सेम होता है चाहे वो ट्रांसजेंडर हो, गे हो या फिर लेस्बियन हो। इसी मंथ आज ये न्यूज़ आयी है कि न्यू ज़ीलैण्ड में रहने वाली एक ट्रांसजेंडर लौरेल हुब्बार्ड पहली ट्रांसजेंडर ओलिंपिक एथलीट बनीं हैं। इन्होंने अपने 30's में खुद को महिला में परिवर्तित कर दिया था। ये फ़िलहाल 43 साल की हैं और ये ट्रांसजेंडर एथलीट बनने के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं।

Advertisment


ओलिंपिक की कमिटी चीफ केरेन स्मिथ ने कहा कि हुब्बार्ड जो कि 43 वर्ष की हैं, ये जो कि 30's में खुद को महिला में परिवर्तित कर चुकी हैं ट्रांसजेंडर एथलीट बनने के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं। इन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में जेंडर आइडेंटिटी एक बड़ा ही बड़ा किरदार निभाता है। हमें ह्यूमन राइट्स और खेलने वाले दोनों के बीच एक बैलेंस बनाकर रखना होता है।

Advertisment

लौरेल हुब्बार्ड की क्या तारीफ की गयी ?



लौरेल हुब्बार्ड टोक्यो ओलंपिक्स के लिए भी 87 + केटेगरी में खेलेंगी। इस में ये अभी 16th रैंक पर हैं। ओलिंपिक वेट लिफ्टिंग के न्यू ज़ीलैण्ड प्रेजिडेंट ने कहा कि हुब्बार्ड ने बहुत मेहनत की है इस मकाम तक पहुंचने के लिए। इनको चोट लगने के बाद भी इन्होंने जबरजस्त मेहनत की और अपना कमबैक दिखाया।

Advertisment

इंडिया की इंस्पायरिंग महिला की स्टोरी



इंडिया में भी आजकल महिलाओं की कई मोटिवेशनल स्टोरी सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले साड़ी वाली महिलाएं पूरे इंटरनेट पर वायरल थीं। यह एक 83 साल की महिला हैं जिन्होंने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है।  इनका नाम किरण बाई है और ये साड़ी में ही वो भी बिना जूते चप्पल के नंगे पैर डेड लिफ्ट करती हैं।  इन दादी के ग्रैंडसन ने इनके फोटोज और वीडियोस इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चालू किया और ये अब फेमस हो चुकी हैं।  ये चेन्नई बेस्ड हैं और बचपन से स्पोर्ट्स में इंटरेस्टेड रही हैं।
न्यूज़
Advertisment