Advertisment

CA की मौत पर निर्मला सीतारमण का बयान कार्यस्थल पर कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा देने वाला

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों पुणे में काम के तनाव के चलते हुई CA की मौत पर टिप्पड़ी की, उन्होंने कहा कि काम के तनाव को झेलने में असमर्थ होने के कारण अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत हुई।

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Nirmala Sitharamans statement on death of CA promotes exploitation of employees at the workplace

Nirmala Sitharaman's statement on death of CA promotes exploitation of employees at the workplace: पिछले दिनों केरल की 26 वर्षीय CA अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की काम के दबाव के चलते हुई मौत की खबर ने पूरे देश में वर्क कल्चर को लेकर कई सवाल खड़े किये। अन्ना की माँ ने पुणे स्थित EY कम्पनी के चयरपर्सन राजीव मेनानी को एक मेल लिखा जो कि बाद में सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण खबर सामने आई। उनकी माँ द्वारा लिखे गये मेल के अनुसार अन्ना की मौत कम्पनी द्वारा दिए गए काम के तनाव के कारण हुई थी। अन्ना कम्पनी में चार महीने पहले ही शामिल हुईं थीं और जुलाई 2024 में उनकी मौत हो गई। इस घटना पर केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पड़ी की, उन्होंने कहा कि काम के तनाव को झेलने में असमर्थ होने के कारण अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत हुई। उनकी इस टिप्पड़ी ने लोगों को आहत किया है और कई नेताओं ने उनपर विक्टिम ब्लेमिंग का भी आरोप लगाया है।

Advertisment

CA की मौत पर निर्मला सीतारमण का बयान कार्यस्थल पर कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा देने वाला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई के एक मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते समय अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल का जिक्र किया उन्होंने कहा, "पछले कई दिनों से एक एक खबर पर जोरों से चर्चा हो रही है। बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाते हैं अच्छे नम्बरों से पास होते हैं। एक कम्पनी में काम करने वाली महिला जिसने CA की पढ़ाई की थी काम के दबाव को नहीं झेल सकी। हमें 2-3 दिन पहले खबर मिली की दबाव को ना झेल पाने के कारण वह मर गई। 

दबाव झेलने के लिए आन्तरिक शक्ति बढ़ाएं 

Advertisment

निर्मला सीतारामन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, "परिवार को अपने बच्चों को क्या सिखाना चाहिए। कि आप जो भी पढ़ें या जो भी काम करें आपके अन्दर तनाव और दबाव को झेलने की आंतरिक शक्ति होनी चाहिए। इसे केवल ईश्वर के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। ईश्वर पर विश्वास करें और आन्तरिक शक्ति की ख़ोज करें और सही अनुशासन सीखें। आंतरिक शक्ति केवल आत्मशक्ति से ही प्राप्त की जा सकती है।  

विपक्षी नेताओं ने जताई नाराजगी

निर्मला सीतारामण के बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने उनके बयान को असंवेदशील बताया और कार्यस्थल पर कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा देने वाला कहा। इस बयान के बाद कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी निर्मला सीतारामण पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अपने X अकाउंट पर लिखा वित्त मंत्री को युवाओं का दर्द नही नज़र आता है उन्हें सिर्फ उद्योग पतियों का दर्द दिखाई देता है। 

Advertisment

प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना 

Advertisment

वित्त मंत्री के ब्यान को लेकर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्देवी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया उन्होंने अपने X अकाउंट पर निर्मला सीतारमण जी, अन्ना के पास चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री हासिल करने के दौरान आने वाले तनाव को संभालने की आंतरिक शक्ति थी। यह टॉक्सिक वर्क कल्चर, लंबे समय तक काम करने के घंटे थे जिसने उसकी जिंदगी छीन ली, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। विक्टिम शेमिंग बंद करें और कम से कम थोड़ा संवेदनशील बनने की कोशिश करें, मुझे यकीन है कि अगर आप तलाश करेंगे तो भगवान आपका मार्गदर्शन करेंगे।

Advertisment

बयान पर नाराजगी के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ट्वीट

बयान सामने आने के बाद लोगो द्वारा विरोध किये जाने और प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट का जवाब देते हुए निर्मला सीतारामण ने लिखा कि उनका बयान अन्ना के सन्दर्भ में नहीं था। उन्होंने लिखा कि उनका बयान चेन्नई के विश्वविद्यालय में बनाए गए मेडिटेशन सेंटर और पूजा घर को लेकर था जो शिक्षकों और छात्रों के लिए बनाया गया था। 

Advertisment

लेकिन उनके उस बयान को अन्ना के विषय में ही माना जा रहा है और लोगों का मानना है कि वित्त मंत्री का यह बयान कार्यस्थल पर युवाओं के शोषण को बढ़ावा देने वाला है।

Toxic Workplace Culture Nirmala Sitharaman CA Anna Sebastian Perayil
Advertisment