Advertisment

Nisha Dahiya Shot Dead Fake News: नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया ने वीडियो ड़ालकर बताया कि वो ठीक हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Nisha Dahiya Shot Dead Fake News: पूरे सोशल मीडिया पर नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया की गोली मार हत्या की न्यूज़ आग की तरह फैली। यह मामला शांत तब हुआ जब इन्होंने अपनी वीडियो पोस्ट कर बताया कि यह एकदम सुरक्षित हैं और गोंडा में मैच के लिए आयी हैं। 

Advertisment

फेक न्यूज़ के मुताबित ऐसा कहा जा रहा था कि सोनीपत के हलालपुर में इनको सुशिल कुमार रेसलिंग अकादमी के बाहर गोली मारी गयी। सोनीपत हरयाणा के अंदर आता है और गोली मारने वाले का अभी तक कुछ पता नहीं है। यह हमला किसने किया और इसके पीछे का कारण क्या है किसी को भी अभी कुछ भी पता नहीं है। 





इस वीडियो के ज़रिए आयी यह फेक न्यूज़ सामने - 



Advertisment


https://twitter.com/jon_selvaraj/status/1458425343820242953?t=AYUs-eRctti_PVw9Iq8y8g&s=09

Nisha Dahiya Shot Dead Fake News: नेशनल लेवल पहलवान निशा दहिया ने वीडियो ड़ालकर बताया कि वो ठीक हैं

Advertisment

फेक न्यूज़ के मुताबित इस घटना के बाद गोली मारने वाले उस जगह से भाग गए थे। निशा दहिया और उसके भाई की तुर्रंत ही डेथ हो गयी थी और इनकी माँ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। माँ को फ़िलहाल रोहतक पीजीआई भेजा गया है। यह घटना को अंजाम सोनीपत के छोटे से गाओं हलालपुर में दिया गया है। यह हरकत अकादमी के बाहर हुई और लोगों का कहना है कि हमलावरों ने लगातार गोलियां बरसाई हैं और इससे पूरा इलाका और गोलियों की आवाज से पूरा इलाका हिल गया था। यह सभी बातें झूठ हैं और निशा एकदम ठीक हैं और अपने मैच के लिए गोंडा गयी हैं। 

2016 में निशा को डोप टेस्ट के चलते 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था। इनका मेल्डोनियम जो कि एक ड्रग होता है इसका टेस्ट पॉजिटिव आया था। ईसिस के कारण इनको रेलवे में सरकारी जॉब मिलने वाली थी वो भी नहीं मिल पायी थी। इसके बाद यह 2019 में फिर से मैदान में वापस आयी थीं और जलंदर से 65 कग केटेगरी में खेल कर नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल जीती थीं।



Advertisment




न्यूज़
Advertisment