कौन हैं निशा दहिया? नेशनल लेवल प्लेयर की हत्या की फेक न्यूज़ हुई सभी जगह वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


हाल में ही निशा की एक वीडियो सामने आयी है जिस में इन्होंने बताया कि यह गोंडा में नेशनल लेवल के लिए खेलने के लिए आयी हैं और यह बिलकुल ठीक हैं। इन्होंने बताया कि इनकी हत्या की सभी जगह फेक न्यूज़ वायरल हो गयी है जो कि सच नहीं है।

https://twitter.com/jon_selvaraj/status/1458425343820242953?t=wrXR71WF8S4c_E2Mg53GLQ&s;=19

कौन हैं निशा दहिया? नेशनल लेवल प्लेयर की सरेआम गोली मारकर हुई हत्या


निशा दहिया इंडिया की एक नेशनल लेवल प्लेयर हैं और इन्होंने कैडेट नेशनल चैंपियनशिप में 2014 में गोल्ड जीता था जो कि श्रीनगर में हुआ था। इसके बाद इन्होंने अगले साल भी सेम मैडल जीता था। इन्होंने इंडिया के पहला इंटरनेशनल मैडल 2014 में लाया था। इसको जीतने के लिए इन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और 49 kg केटेगरी में ब्रोंज मैडल जीता था। इसके अगले साल ही निशा ने 60 kg केटेगरी में सिल्वर मैडल जीता था। यह हमारे देश के गौरव के लिए कई मैडल लायी लेकिन फेक न्यूज़ के मुताबित सभी जगह ऐसा वायरल हो गया था कि इनको सुशिल कुमार रेसलिंग अकादमी के बाहर गोली मारी गयी।

2016 में निशा को डोप टेस्ट के चलते 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था। इनका मेल्डोनियम जो कि एक ड्रग होता है इसका टेस्ट पॉजिटिव आया था। ईसिस के कारण इनको रेलवे में सरकारी जॉब मिलने वाली थी वो भी नहीं मिल पायी थी। इसके बाद यह 2019 में फिर से मैदान में वापस आयी थीं और जलंदर से 65 कग केटेगरी में खेल कर नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल जीती थीं।
न्यूज़