Nisha Rawal ने करण मेहरा के बिना किया बेटे कविश का जन्मदिन सेलिब्रेट

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

निशा ने किया अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट


कवीश जो कि 4 साल का हो गया है उसके बर्थडे पार्टी की फोटो इंस्टाग्राम के जरिए वायरल हो रही है। आपको बता दें कि निशा ने अपनेेे बेटे के बर्थडे का फोटो शेयर नहीं किया है। यह फोटो उनके गेस्ट रोहित वर्मा के द्वारा शेयर किया गया है।
Advertisment


रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इस फोटो में कवीश को 3 टायर वाला स्पेस केक काटते हुए देखा जा सकता है। वही फोटो में निशा ने वाइट कलर का ड्रेस और कवीश ने ब्लैक कलर का पहना है। इस बर्थडे में निशा रावल के साथ उनके पेरेंट्स और कुछ फ्रेंड्स रोहित और मनीषा भी शामिल है।
Advertisment

करण ने भी किया विश


अपने बेटेे केे इस पार्टी का हिस्सा नहीं थे लेकिन तभी उन्होंने ने अपने बेटे को इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटे के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा कि "हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे बेटे। भगवान तुम्हारी सुरक्षा करें। मुझे याद तुम कहते थे कि तुम मुझसे गजेलियन टाइम्स प्यार करते हो, मैं भी आपको उतना ही प्यार करता हूं। मैं हमेशा आपके दिल में रहूंगा, मैं आपको हमेशा प्यार करूंगा। सभी का धन्यवाद।" इसके अलावा करण मेहरा ने अपने बेटे को केक और गिफ्ट भी दिया हैं।
Advertisment

करण और निशा में चल रहा है विवाद


निशा और करण में कुछ दिनों से लेकर विवाद का माहौल छाया हुआ है। दरअसल निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल का गंभीर आरोप लगाया हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया था। हालांकि वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं करण ने भी निशा के बायपोलर व्यवहार के कारण शादी खत्म करने की बात सबके सामने रखी है।
Advertisment


कविश का जन्मदिन सेलिब्रेट
एंटरटेनमेंट न्यूज़