Advertisment

नीता अंबानी को BHU की विजिटिंग प्रोफ़ेसर बनाने की खबर गलत है

author-image
Swati Bundela
New Update

बीएचयू की सामाजिक विज्ञान फैकल्टी के महिला अध्ययन और विकास केंद्र की ओर से 12 मार्च को रिलायंस इंड्रस्टीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफ़ेसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अब रिलायंस इंड्रस्टीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बात को गलत बताते हुए कहा कि नीता अंबानी को विश्वविद्यालय की ओर से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। Nita Ambani BHU news in hindi 

Advertisment

इसी के इतर बीएचयू के सामाजिक विज्ञान फैकल्टी के डीन कौशल किशोर मिश्रा का दावा है कि उन्होंने रिलायंस इंड्रस्टीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को फैकल्टी के महिला अध्ययन और विकास केंद्र की ओर से विजिटिंग प्रोफ़ेसर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है।





Reports that Nita Ambani (in pic) will be a visiting lecturer at Banaras Hindu University (BHU) are fake. She hasn't received an invitation from BHU: Reliance Industries Limited spokesperson to ANI pic.twitter.com/dd8MUpER8T

— ANI (@ANI) March 17, 2021



Advertisment


एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि उन्होंने केंद्र की ओर से नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफ़ेसर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके सबूत भी उनके पास मौजूद हैं। इस प्रस्ताव को स्वीकार करना या नहीं करना ये उनका व्यक्तिगत मामला है।

क्या है पूरा मामला ?

Advertisment

बीएचयू की सामाजिक विज्ञान फैकल्टी के महिला अध्ययन और विकास केंद्र की ओर से 12 मार्च को रिलायंस इंड्रस्टीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफ़ेसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके चलते अब खबर यह है कि रिलायंस इंड्रस्टीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बात को गलत बता दिया है। Nita Ambani BHU news in hindi 





Advertisment








Nita Ambani BHU news in hindi
Advertisment