Nora Fatehi Corona Positive: एक्टर नोरा फ़तेहि हुई दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम स्टोरी ड़ाल किया अलर्ट

author-image
Swati Bundela
New Update


Nora Fatehi Corona Positive: एक्टर और डांसर नोरा फ़तेहि को कोरोना हो गया है और इन्होंने इसका स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किया है। यह अभी क्वारंटाइन में हैं और्ब इन्होंने बताया यह काफी सीरियस हैं और बेड रेस्ट पर हैं।

नोरा फ़तेहि ने कोरोना होने को लेकर क्या पोस्ट डाला?

Advertisment

इनकी टीम ने भी कहा है कि इनका इलाज चल रहा है और BMC के सभी हेल्थ और सेफ्टी रूल्स का यह पालन कर रही हैं। नोरा ने लिखा कि "मैं अभी अपने ठीक होने पर काम कर रही हूँ और मेरे लिए इससे जरुरी और कुछ भी नहीं है। हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है।"

नोरा का कुछ समय पहले ही कुसु कुसु सांग रिलीज़ हुआ है। इसके अलावा इससे पहले यह सुकेश चंद्रशेखर फ्रॉड केस को लेकर चर्चा में थी। इनको इंफोरसेमनेट डायरेक्टरेट ने सवाल जवाब के लिए बुलाया था और नोरा ने भी कहा था कि यह ED की मदद कर रही हैं।

बॉलीवुड में और किस किस को हुआ कोरोना?

जैसे कि आपको याद होगा जब कोरोना की दूसरी लहर भी आयी थी तब शुरुवात बॉलीवुड से हुई थी। मुंबई और दिल्ली दो ऐसी जगह हैं जहाँ फ़िलहाल नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सबसे ज्यादा हैं। भाई और बहन दोनों अर्जुन और अंशुला कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनके अलावा अर्जुन की बहन रिया कपूर के हस्बैंड करण बुलानी को भी कोरोना हुआ है। यह सब को अभी क्वारंटाइन में रखा गया है और जो जो भी इनके कांटेक्ट में आये हैं उनको कोरोना का टेस्ट कराने को कहा जा रहा है। इनकी हेल्थ को लेकर अभी एक्टर्स ने अपनी साइड से कोई भी स्टेटमेंट या पोस्ट नहीं किया है।

Advertisment

इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कोरोना हुआ जैसे कि करीना कपूर और इनकी फ्रेंड अमृता अरोरा। करीना कपूर और अमृता अरोरा रिया कपूर की पार्टी में भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने के पहले गए थे। यह पार्टी रिया के घर पर ही रखी गयी थी। 


न्यूज़