Advertisment

नोरा फतेही डोनेट करेंगी पी.पी.ई किट्स: फैंस से भी मांगा योगदान

author-image
Swati Bundela
New Update
एक्ट्रेस डांसर नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो लोगों से अपील करती हुई दिख रहीं हैं। उन्होंने सारे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल ऑफिसर्स को personal protective equipment (PPE) देने का निर्णय किया है जिसमें वो अपने फैंस की भी मदद मांग रहीं हैं।

Advertisment


मेडिकल वर्कर्स हैं फ्रंट लाइन वारियर्स

Advertisment


उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि दुनिया एक भयानक बीमारी से जूझ रही है और सब लोग मुश्किल समय से गुज़र रहें हैं।

Advertisment

"हम सबके पास घर पर रहने और खुद को आइसोलेट करने की सुविधा है पर ऐसे भी लोग हैं जिनको रोज़ इस महामारी के समय में बाहर निकलना पड़ रहा है और वो रोज़ कोरोना वायरस से सामना करते हैं। ये हमारे मेडिकल वर्कर्स हैं। ये सोचना भी कितना कठिन है कि वो हर रोज़ कोरोना से लड़ते हैं।"



पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए
Advertisment




नोरा कहती हैं कि जब मेडिकल वर्कर्स हमारे लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो उनको पूरी प्रोटेक्शन मिलनी चाहिए।

Advertisment


नोरा ने अपनी वीडियो में कहा

"उनको पूरा हक है कि वो अपने मरीजों को ठीक करते समय पूरी तरह से सुरक्षित रहें। अस्पताल में काम करते समय उनका हक है इन सुविधाओं को प्राप्त करने का। पर हमारे देश मे PPE की कमी है और हमारे डॉक्टर्स के पास इसका होना बहुत ज़रूरी है। तो इसकी कमी नही होनी चाहिए।"

Advertisment


कमी से लड़ने के लिए डोनेशन

Advertisment


इस कमी से लड़ने के लिए नोरा ने PPE किट्स डोनेट करने का फैसला लिया।अपना निर्णय बताते हुए नोरा कहती हैं कि वो खुद सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स के लिए PPE डोनेट करेंगी।



जानकारी रहेगी ट्रांसपेरेंट



उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वो भी उनकी डोनेशन में योगदान दें।उन्होंने ये भी बताया कि इस PPE डोनेशन की जानकारी ट्रांसपेरेंट रहेगी।



Pic credits: DNA INDIA



और पढ़िए- विद्या बालन ने रेज़ किये 2500 PPE किट्स: हर किट बचाएगा एक जान
इंस्पिरेशन एंटरटेनमेंट
Advertisment