फाल्गुनी नायर फैशन और रिटेल एप नायका की फाउंडर हैं और इनका नाम टॉप रिचेस्ट लोगों में भी आता है। हाल में ही यह अहमदाबाद के आईआईएम कॉलेज में गयी थीं इनके 57th कनवोकेशन में। यह वहां चीफ गेस्ट के तौर पर गयी थीं और इन्होंने कहा कि ग्रजुएटिंग बच्चों को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर मेहनत करना चाहिए और रिस्क लेना चाइये।
Nykaa Founder Advice For Students
फाल्गुनी नायर ने कॉलेज के बच्चों को एडवाइस दी कि कॉलेज में और अपनी लाइफ के शुरुवाती दिनों में रिस्क लें और कुछ बड़े कदम उठाएं। ऐसे काम करें जो आपको चैलेंजिंग लगते हैं और आपको आपके कंफर्ट जोन से बाहर निकालते हैं। नयी चीज़ें सीखें और उन में माहिर हों ।
इन्होंने यह भी कहा कि लाइफ में कभी भी कोई काम करने के से पहले यह ना सोचे कि अब बहुत देर हों गयी है या फिर वक़्त निकल गया है। हमेशा अपनी अंदर की आवाज़ और गट फीलिंग को सुने और वो आपको हमेशा सही रास्ते पर पंहुचा देगी।
नायका (Nykaa) सक्सेसफुल कैसे हुआ?
नायका 2012 में फाल्गुनी ने चालू किया था और जब यह 50 की होने वाली थीं तब यह इस आईडिया के साथ आयी थीं। जब नायका लांच हुआ था तब इनकी एक छोटी सी टीम थीं। जब फाल्गुनी ने उनकी इस स्टार्टअप की चॉइस के बारे में पूंछा गया तब उन्होंने बताया कि फील्ड में उस वक़्त कम्पटीशन बहुत कम था लेकिन इन्होंने इसको बढ़ाने में भी कई दिक्कतें झेलीं हैं। इस वक़्त नायका के पूरी इंडिया में 80 स्टोर्स हैं और 1500 से ज्यादा ब्रांड्स हैं।
साल 2020 में नायका को टोटल 1860 करोड़ रूपए का फायदा हुआ था। 2019 में फाल्गुनी को बिज़नेसपर्सन ऑफ़ थे ईयर का अवार्ड भी दिया गया था। इसके अलावा फाल्गुनी को 2015 में SheThePeople द्वारा भी डिजिटल वीमेन अवार्ड दिया गया था। फाल्गुनी मॉडर्न ज़माने की और महिलाओं की जरूरतों को बैठे पूरा करने लगी और आज इंडिया की पहली इतनी सक्सेसफुल महिला बन गयी हैं।