Odisha Hospital Case : ओड़िशा में मृत वाइफ को पति अकेले उठाकर लेकर गया

Swati Bundela
02 Jul 2021
Odisha Hospital Case : ओड़िशा में मृत वाइफ को पति अकेले उठाकर लेकर गया Odisha Hospital Case : ओड़िशा में मृत वाइफ को पति अकेले उठाकर लेकर गया
Odisha Hospital Case - ओड़िशा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिस में इंसना अपनी मृत पत्नी को खुद ही हॉस्पिटल से अकेले उठाकर ले जा रहा है। इंसान का नाम कंधामल था और इसकी वाइफ का नाम ऋतुमती था जो कि 40 साल की है। महिला को ट्यूसडे को अस्पताल ले जाया गया था और फिर उसकी वाइफ को कार्डियक अरेस्ट आ गया था जिसके कारण उसकी डेथ हो जाती है।

हॉस्पिटल का इस मामले को लेकर क्या कहना है ?


वाइफ के मरने के बार कन्हार ने हॉस्पिटल में सभी लोगों से उसकी वाइफ को उठाने के लिए मदद मांगी लेकिन कोई सामने नहीं आया। जब कोई नहीं आया तो ये खुद ही लोहे के स्ट्रेचर पर रख कर अपनी वाइफ को दूसरी मंजिल से नीचे ले गयी। इस इंसिडेंट की वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

वीडियो के वायरल होने के बाद चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल अफसर ने हॉस्पिटल के स्टाफ से एक्सप्लनेशन माँगा और इसके बाद 2 लोगों को ससपेंड भी किया गया। इस से साफ़ दिखता है कि हॉस्पिटल का स्टाफ कितना लापरवाह है और अपने पेशेंट्स के ऊपर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं।

गुजरात के प्रिंसिपल ने सुसाइड किया


गुजरात के छोटा उदेपुर डिस्ट्रिक्ट का एक मामला सामने आया है। यहाँ के सरकारी स्कूल में एक महिला प्रिंसिपल फांसी लगी हुई मिली। महिला का नाम भावनाबेन डामोर है और ये 34 साल की हैं। ऐसा समझ आता है कि इन्होंने एक खिड़की की रेलिंग से लटक कर सुसाइड कर ली, पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है।

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा ?


जानकारी के अनुसार दामोर के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। कथित आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि डामोर अपने पति के साथ नसवाड़ी में रहती थी। मामले में उनसे और स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। डामोर के माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।
अगला आर्टिकल