Advertisment

देश की सबसे बुजुर्ग महिला जे कामेश्वरी को लगी कोरोना वैक्सीन

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment


देश की सबसे बुजुर्ग महिला जे कामेश्वरी को लगी कोरोना वैक्सीन : मंगलवार को 103 साल की देश की सबसे बुजुर्ग महिला जे कामेश्वरी (J Kameshwari) को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। कामेश्वरी बेंगलुरू की रहने वाली हैं। डाटा के अनुसार, जे कामेश्वरी भारत की पहली सबसे बुजुर्ग महिला हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। इनको बन्नेरघट्टा रोड स्थित अपोलो अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई।  जे कामेश्वरी कोविद-19 

रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन लगने के बाद जे कामेश्वरी में किसी तरह के कोई साइड इफेक्टस् (side effects) नहीं दिख रहे हैं। अस्पताल में जे कामेश्वरी के साथ उनके 77 साल के बेटे भी मौजूद रहे, और उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई।  जे कामेश्वरी कोविद-19 

Advertisment




Karnataka | 103-years-old J.Kameshwari received her first dose of the COVID-19 vaccine today. She is the oldest woman in India to have received the COVID19 vaccine as per available data, says Apollo Hospitals, Bannerghatta Road, Bengaluru pic.twitter.com/X4EYxyjjYo

— ANI (@ANI) March 9, 2021





Advertisment

देशभर में हेल्थकेयर वर्करस् का टीकाकरण बीच जनवरी से रफ्तार से शुरू किया गया था। और 1 मार्च से देशभर में 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए और बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए, टीकाकरण शुरू किया गया था। इस टीकाकरण की शुरुवात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई ।

''लगा भी दिया और पता भी नहीं चला (Already done? I didn’t even feel it)'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद नर्स पी निवेदा से कहा।



जे कामेश्वरी कोविद-19
Advertisment