Advertisment

Omicron: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन ने बताया नया खतरनाक कोरोना वैरिएंट

author-image
Swati Bundela
New Update
Omicron: साउथ अफ्रीका के साइंटिस्ट ने हाल में ही कोरोना के एक नए वैरिएंट के बारे में बताया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन से इस वायरस को ओमिक्रोण नाम दिया है। यह दो और कन्ट्रीज इजराइल और बेल्जियम में भी डिटेक्ट हुआ है। इसके अलावा यह होन्ग कोंग और साउथ अफ्रीका में तो हुआ ही है।

Advertisment

क्या है Omicron कोरोना वैरिएंट?



इस कोरोना के नए वैरिएंट का नाम B. 1. 1. 529 है। साइंटिस्ट एक कहना है कि इस नए वायरस से ड़रने की और सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि यह इंडिया में मिले वैरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है। इस वायरस के आने से वापस से मार्केट बंद होने का और स्टॉक मार्केट गिरने का डर सभी को लग रहा है। सबसे पहले यह वायरस बोत्सवाना में मिला था जो कि साउथ अफ्रीका में है इसलिए इसको पहले बोत्सवाना नाम से बुलाया जा रहा था। इसके लिए यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने लेटर भेजा था और कहा था कि बोत्सवाना वैरिएंट के म्यूटेशन बहुत ज्यादा हैं और यह पब्लिक के लिए काफी सीरियस हो सकता है।

Advertisment


एक हफ्ते पहले ही इंडिया ने इंटरनेशनल ट्रैवेलर्स को टूरिस्ट वीसा देना चालू किया था। इसके बाद ही यह न्यूज़ सामने आयी है। यूनियन मिनिस्ट्री ने सभी स्टेट्स और यूनियन टेरिटरीज को लेटर भेजा है कि इस सभी अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवेलर्स की टेस्टिंग पर ध्यान दिया जाए और नज़दीकी से फॉलो किया जाए।

इंडिया में वैक्सीनेशन की क्या स्तिथि है?

Advertisment


मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने बताया है कि इंडिया में 120 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इन में से 7,76,492,810 को पहला और 4,26,210,849 लोगों को दूसरा डोज़ लग चुका है।



अफ्रीका सेंटर ऑफ़ डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि इस वैरिएंट के बारे में अधिक जानकारी जब इस पर रिसर्च की जाएगी तब सामने आएगा। साउथ अफ्रीकन साइंटिस्ट का कहना है कि इस वैरिएंट के ज्यादा म्यूटेशन होने के कारण से यह इम्यून सिस्टम के अंदर तक जा सकता है और जल्दी एक दूसरे को फैल सकता है।
न्यूज़
Advertisment